India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Gold smuggling: जूते और अंडरगारमेंट्स में छिपाकर लाया था करोड़ों का सोना, इंदौर में DRI की टीम ने पकड़ा

Gold smuggling

इंदौर. Gold smuggling: विदेश से तस्करी कर लाए करीब 5 किलो सोने के साथ डायरेक्टोरेट आफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआइ) ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। इंदौर एयरपोर्ट पर मंगलवार रात को डीआरआइ टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। शारजाह से आने वाली उड़ान संख्या आइएक्स- 256 से एक व्यक्ति सोना लेकर इंदौर एयरपोर्ट पर उतरा था। इसको लेकर पूर्व में ही डीआरआइ को सूचना मिली थी। इस आधार पर कार्रवाई की। इस मामले में तस्करी के सोने के साथ गिरफ्तार किया। व्यक्ति मूलत: गुजरात का रहने वाला बताया जा रहा है। डीआरआइ के अनुसार उड़ान से उतरने के बाद शक के आधार पर एक्जिट लाबी में उस व्यक्ति को रोका और उससे पूछताछ की।

जूते के सोल में छुपा रखा था सोना

गोपनीय सूचना के आधार पर हुई गहन पूछताछ में व्यक्ति ने कबूल किया कि वह सोना लेकर आया है। जांच में उसके पास से कुल 4.94 किलो सोना बरामद हुआ। सोने को छुपाने के लिए इसे उसने पेस्ट के रूप में बदल लिया था। उसने अपने अंतर्वस्त्र के साथ ही जूते के सोल में भी यह सोना छुपा रखा था।

सोने को जब्त करने के साथ ही संबंधित व्यक्ति को कस्टम्स एक्ट 1962 के तहत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है, इसमें पता लगाया जा रहा है कि यह व्यक्ति किस गिरोह के लिए करियर का काम करता है। इस मामले में सूचना देने वाले को भी डीआरआइ पुरस्कृत करेगी।

महंगाई के साथ बढ़ेगी तस्करी

डीआरआइ और कस्टम्स जैसी केंद्रीय एजेंसियों को आशंका है कि आने वाले दिनों में सोने की तस्करी के मामले बढ़ेगे। दरअसल, सोने के दाम सर्वकालिक उच्च स्तर पर हैं। भारतीय बाजारों में बुधवार को सोना 73 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के दाम पर बिक रहा था। दुबई और इंदौर के सोने के दाम में टैक्स-ड्यूटी के कारण प्रति दस ग्राम करीब 8 हजार रुपये का अंतर आ रहा हैं।

ऐसे में तस्कर ऊंची कीमतों और मुनाफे को देखते हुए विदेश से अधिक सोना लाने की कोशिश करेंगे। डीआरआइ ने घोषणा की है कि सोने, मादक पदार्थ जैसी किसी भी तस्करी की सूचना देने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत किया जाएगा। बरामदगी के आधार पर उसे नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *