India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Bharat Gaurav tourist train: ये ट्रेन कराएगी रामलला के साथ भारत दर्शन, एसा होगा यात्रा का शेड्यूल और किराया

Bharat gaurav tourist train

जयपुर. Bharat Gaurav tourist train: भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने श्रद्धालुओं की मांग को ध्यान में रखते हुए पुरी, गंगासागर, अयोध्या धाम यात्रा ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये यात्रा 17 मई को उदयपुर से रवाना शुरू होगी जो वाया चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर से सवारियां लेते हुए जाएगी।

इस यात्रा की अवधि 12 दिन की रखी गई है। इस यात्रा में पुरी में जगन्नाथ धाम, कोणार्क के सूर्य मंदिर, गंगासागर तीर्थ, कोलकाता के काली घाट मंदिर, जसडीह में बैधनाथ धाम, गया में महाबोधी मंदिर और विष्णुपद मंदिर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती और अन्य स्थानीय मंदिर तथा अयोध्या में नवनिर्मित रामलला मंदिर और हनुमानगढ़ी तीर्थ जैसे विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका मिलेगा।

यह ट्रेन (Bharat gaurav tourist train) थ्री टीयर वातानुकूलित बोगी से सुसज्जित है। जिसमें 2 तरह के कैटेगरी ‘स्टैंडर्ड कैटेगरी’ व ‘कंफर्ट केटेगरी’ हैं। स्टैंडर्ड कैटेगरी का मूल्य 26,660/- रखा है, जिसमें एसी ट्रेन, नॉन-एसी आवास तथा नॉन-एसी बसों की व्यवस्था रहेगी। कंफर्ट कैटेगरी का मूल्य 31,975/- रखा गया है, जिसके अंतर्गत एसी ट्रेन के साथ एसी आवास और एसी बसों की सुविधा मिलेगी।

ये सुविधाएं मिलेगी

कंफर्म बर्थ के साथ-साथ होटल-आवास, खानपान सेवा, ट्रांसपोर्टेशन व मन्दिर दर्शन की सुविधा भी प्रदान करवाई जाएगी। इंस्युरेन्स के साथ सरकार/पीएसयू के कर्मचारी इस यात्रा पर वित्त मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं। इन पैकेज की बुकिंग सुविधा IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर भी उपलब्ध है

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *