India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Haryana Political Crisis: बीजेपी सरकार पर खतरा! अब गिराई जाएगी सरकार, जानिए सियासी गणित

नई दिल्ली. Haryana political crisis: लोकसभा चुनाव के मध्य हरियाणा में सियासी भूचाल के आसार हैं। जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने राज्य में प्लोर टेस्ट की मांग कर डाली है। इस संबंध में उन्होंने महामहिम को पत्र भी लिख दिया है। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को लिखे पत्र में कहा है कि हाल ही में हुए इस्तीफे और समर्थन वापस लिए जाने के बाद भाजपा गठबंधन के अल्पमत में आने की संभावनाएं बढ़ रही है। दुष्यंत ने लिखा की मैं आपसे अपील करता हूं कि सरकार का बहुमत पता करने के लिए उचित अथॉरिटी को तत्काल ही निर्देश दिए जाएं।’

गौरतलब है कि मंगलवार को ही तीन निर्दलीय विधायक ने भाजपा सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। समर्थन वापस लेने वालों में सोमवीर सांगवान, रणधीर सिंह गोलन और धर्मपाल गौंडर का नाम शामिल है। तीनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर BJP सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान किया था।

चौटाला देंगे कांग्रेस का साथ

इधर, जजपा नेता ने भी कांग्रेस के साथ जाने का संकेत दिया है। उन्होंने कहा, ‘दो माह पहले बनी बीजेपी सरकार अब अल्पमत में है, क्योंकि उनका समर्थन करने वाले दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। एक भाजपा के थे और एक निर्दलीय थे। उनका समर्थन कर रहे तीन निर्दलीय विधायकों ने भी अपना समर्थन वापस ले लिया है और राज्यपाल को पत्र लिख दिया है।’

उन्होंने आगे कहा कि जेजेपी पहले ही साफ कर चुकी है कि अगर इस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया, तो हम इसका समर्थ करेंगे। हमने इस संबंध में राज्यपाल को भी लिख दिया है। कांग्रेस को यह कदम उठाना ही होगा। राज्यपाल के यह देखने के लिए कि सरकार के पास ताकत है नहीं, फ्लोर टेस्ट बुलाने और अगर बहुमत नहीं है तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की शक्ति है।’

जाने हरियाणा विधानसभा में सियासी समीकरण
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर और रणजीत चौटाला के इस्तीफे के बाद 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा में फिलहाल 88 विधायक हैं, ऐसे में BJP को बहुमत साबित करने के लिए 45 का आंकड़ा छूना होगा। फ़िलहाल सरकार को 43 विधायकों का समर्थन हासिल है, जिसमें भाजपा के 40, आज़ाद के 2, और हरियाणा लोकहित पार्टी के 1 विधायक गोपाल कांडा शामिल हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *