India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Weather update: यहां मौत बनकर बरसी बारिश, तीन साल की बच्ची सहित 3 की मौत, कई अस्पताल में भर्ती

बूंदी. Weather update: राजस्थान के बूंदी जिले में दोपहर बाद खराब हुए मौसम के चलते राजस्थान के कई शहरों में आंधी – तूफान और बारिश से काफी नुकसान हुआ। अक्षत तृतीया होने के कारण बड़ी संख्या में शादियां थीं, लेकिन शादियों में आंधी–तूफान के कारण लोगों को परेशान होना पड़ा। अजमेर जिले में बड़ा हादसा हुआ है। जिले में बिजली गिरने से तीन की मौत हो गई और दो को अस्पताल में भर्ती कराया। मरने वालों में तीन साल की बच्ची भी शामिल है। ये लोग शादी में शामिल होने आए थे।

देर रात गिरी बिजली, मकान टूट गया

बूंदी जिले के हिंडौली क्षेत्र के दबलाना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धाबाइयो का नया गांव के निकट ग्राम रघुनाथपुर में शुक्रवार को अक्षया तृतीया पर शादी समारोह में शामिल होने आए एक ही परिवार की मां बेटी वह एक अन्य की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। दबलाना थाना प्रभारी मनोज सिंह सिकरवाल ने बताया कि देर रात 2 बजे आकाशीय बिजली एक मकान में गिरी ।जिससे मकान की पट्टियां टूट कर नीचे गिर गई।

इस दौरान वहां सो रही कर्मा बाई 30 निवासी गोरसया खेड़ा व उसकी तीन साल की बेटी दिव्या एवं बाबूलाल 45 वर्ष मलबे में दबने से मौत हो गई। वहीं हीरालाल गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि सूचना पर देर रात पुलिस मौके पर पहुंची एवं लोगों की मदद से चारों को बाहर निकाला, तब तक तीन जनों की मौत हो चुकी थी। उनके शवों को शनिवार तड़के बूंदी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है। दो लोग चोटिल हो गए हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *