India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Khatu shyam Mandir: खाटूश्याम भक्तों के लिए बड़ी खबर, इस वजह से 15 मई को बंद रहेगा मंदिर

सीकर. Khatu shyam Mandir: राजस्थान का खाटू श्याम मंदिर की भारत के प्रसिद्ध मंदिरों में से अलग पहचान है। भारत के अनेक राज्यों से लोग यहां अपनी मनोकामनाएं लेकर यहां आते हैं। लेकिन इस बार खाटूश्याम मंदिर से बडी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि 15 मई को खाटू श्याम मंदिर बंद रहेगा। ऐसे में पूरे दिन लोग श्याम बाबा के दर्शन नहीं कर सकेंगे।

बंद रहेगा मंदिर

लखदातारी बाबा श्याम की विशेष सेवा पूजा व तिलक श्रृंगार के चलते भक्त 15 मई को दिनभर बाबा श्याम के दर्शन नहीं कर सकेंगे। श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि 14 मई को रात दस बजे से अगले दिन 15 मई को शाम 5 बजे तक पट बंद रहेंगे। खाटू श्याम मंदिर के अस्तित्व में आने के पीछे एक बहुत ही रोचक कथा है।

खाटू श्याम असल में भीम के पोते और घटोत्कच के बेटे बर्बरीक हैं। इन्हीं की खाटू श्याम के रूप में पूजा की जाती है। बर्बरीक में बचपन से ही वीर और महान योद्धा के गुण थे और इन्होंने भगवान शिव को प्रसन्न कर उनसे तीन अभेद्य बाण प्राप्त किए थे। इसी कारण इन्हें तीन बाणधारी भी कहा जाता है।

इस मंदिर की एक बहुत ही खास और अनोखी बात प्रचलित है। ये भी कहा जाता है कि जो भी इस मंदिर में जाता है इसे बाबा श्याम का हर बार एक नया रूप देखने को मिलता है। कई लोगों को उनके आकार में भी बदलाव नजर आता है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *