India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Blind murder case: ब्लाइंड मर्डर का 48 घंटे में खुलासा, 500 से अधिक CCTV खंगाले

अजमेर. Blind murder case: अजमेर पुलिस ने बीते दिन गेगल थाना क्षेत्र मे हुए ब्लाइंड मर्डर केस का 48 घंटे में खुलासा करने में कामयाबी हासिल की है। बुजुर्ग और युवक में कहासुनी हुई थी। इस दौरान आरोपी युवक को बुजुर्ग ने डांट दिया था। इस कारण वो रंजिश पाले हुए था और मौके मिलते ही शराब पार्टी के बाद बुजुर्ग की हत्या कर दी।  गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि गेगल थाना क्षेत्र में 20 मई को एक बुजुर्ग की लाश मिली थी। जिसकी पहचान बुबानी गांव निवासी प्रभु सिंह पुत्र हीरा सिंह से हुई थी। इसके बाद मामले में मृतक के भाई के बेटे शिवराज सिंह ने शिकायत दी।शिकायत में बताया कि उसके बड़े पिताजी की हत्या की गई है।

वह 18 मई 2024 को घर से निकले थे और उसके बाद से नहीं मिले थे। मामले में मुकदमा दर्ज कर टीम का गठित की गई और कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि टीम की ओर से घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मौके पर FSL और MOB टीम से साक्ष्य जुटाए। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया गया। टीम ने मृतक के गांव जाकर उसके परिचित और अन्य रिश्तेदारों से पूछताछ की। एसपी देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि उस हाईवे पर लगे 500 से ज्यादा अधिक सीसीटीवी खंगाले गए। इसी बीच 18 मई को आखरी बार मृतक प्रभु सिंह को एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बैठाकर कर ले जाता दिखा। जिसे संदिग्ध मान टीम ने उसे थाने लाकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने प्रभु सिंह की हत्या करना कबूल कर लिया। टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी ग्राम अम्बा पीसांगन निवासी सोनू सिंह पुत्र ज्ञान सिंह को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में साइबर सेल के कॉन्स्टेबल सुरेश चौधरी, संतराम मीना और रामस्वरूप का विशेष योगदान रहा।

पुलिस पूछताछ में आरोपी सोनू का ससुराल मृतक के गांव में था। इसलिए वह गांव में आता रहता था। मृतक प्रभु सिंह शराब की खाली बोतलों में प्लास्टिक की बोतलों को एकत्रित कर उनको बेचकर शराब पीने तथा शराब के नशे में हर किसी व्यक्ति को स्वभाव से उनके साथ अभद्र व्यवहार करने का आदी था। घटना से करीब 10 दिन पूर्व मृतक प्रभु सिंह द्वारा उसे मोटरसाइकिल पर बैठाने के बात को लेकर अभद्र व्यवहार किया था। इसके बाद उसने प्रभु सिंह के प्रति नफरत हो गई थी। जिस पर आरोपी मृतक को 18 मई को अपने साथ शराब पीने के बातों में लेकर ले गया और नेशनल हाईवे गोल्डन होटल के पास प्रभु सिंह की गमछे से गला घोंट कर हत्या कर दी थी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *