India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

राज्य में नामांकन पत्र भरने का पांचवां दिन: 294 उम्मीदवारों ने 424 नामांकन पत्र दाखिल किए, अब तक 535 उम्मीदवारों ने 725 नामांकन भरे

जयपुर. राज्य में विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए शुक्रवार को नामांकन के पांचवे दिन राज्य में 166 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 294 उम्मीदवारों ने 424 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। अब तक प्रदेश में 535 उम्मीदवारों ने 725 नामांकन पत्र भरे हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में शुक्रवार को सादुलशहर, श्रीगंगानगर, करणपुर, सूरतगढ़, अनूपगढ़, संगरिया, हनुमानगढ़, पीलीबंगा, नोहर, भादरा, खाजूवाला, बीकानेर पश्चिम, बीकानेर पूर्व, कोलायत, लूणकरणरसर, डूंगरगढ़, नोखा, सादुलपुर, तारानगर, चूरू, रतनगढ़, सुजानगढ़, पिलानी, सूरजगढ़, झुंझुनूं, मंडावा, नवलगढ़, उदयपुरवाटी, खेतड़ी, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, धोद, दांता रामगढ़, खंडेला, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, विराटनगर, शाहपुरा, फुलेरा, दूदू, झोटवाड़ा, आमेर, जमवा रामगढ़, हवामहल, विद्याधर नगर, सिविल लाइन्स, किशनपोल, आदर्श नगर, मालवीय नगर, सांगानेर, बगरू, बस्सी, तिजारा, मुण्डावर, बानसूर, थानागाजी, अलवर ग्रामीण, अलवर शहरी, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, डीग-कुम्हेर, भरतपुर, नदबई, वैर, बसेड़ी, बाड़ी, धौलपुर, राजाखेड़ा, टोडाभीम, हिंडौन, करौली, सपोटरा, बांदीकुई, महुवा, सिकराय, दौसा, लालसोट, गंगापुर, बामनवास, सवाई माधोपुर, खंडार, मालपुरा, टोंक, देवली-उनियारा, किशनगढ़, पुष्कर, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, नसीराबाद, मसूदा, केकड़ी, डीडवाना, नागौर, खींवसर , मेड़ता, डेगाना, मकराना, नावां, जैतारण, सोजत, पाली, मारवाड़ जंक्शन, बाली, सुमेरपुर, फलौदी, लोहावट, ओसियां, सरदारपुरा, जोधपुर, सूरसागर, लूणी, बिलाड़ा, जैसलमेर, बाड़मेर, बायतू, पचपदरा, सिवाना, चौहटन, आहोर, जालोर, भीनमाल, रानीवाड़ा, सिरोही, पिंडवाड़ा आबू, गोगुन्दा, झाडोल, खेरवाड़ा, उदयपुर ग्रामीण, उदयपुर, मावली, वल्लभनगर, सलूम्बर, डूंगरपुर, सागवाड़ा, घाटोल, गढ़ी, बांसवाड़ा, बागीडोरा, कुशलगढ़, कपासन, बेगूं, निम्बाहेड़ा, बड़ी सादड़ी, धरियावद, प्रतापगढ़, भीम, कुम्भलगढ़, राजसमंद, नाथद्वारा, आसींद, मांडल, सहाड़ा, भीलवाड़ा, जहाजपुर, मांडलगढ़, केशोरायपाटन, बूंदी, सांगोद, कोटा उत्तर, लाडपुरा, रामगंज मंडी, अंता, किशनगंज, छबड़ा, डग, खानपुर और मनोहर थाना विधानसभा क्षेत्रों में कुल 424 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *