India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

IND vs AUS Highlight: ग्लेन मैक्सवेल की सेंचुरी से जीती आस्ट्रेलिया, भारत के खिलाफ सबसे बड़ा रन चेज

गुवाहाटी: अगर करो या मरो का मुकाबला हो और सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम खड़ी हो तो जीतना नामुमकिन हो जाता है। रुतुराज गायकवाड़ के विस्फोटक शतक के बूते भारत ने तीसरे टी-20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इतना बड़ा स्कोर बनाने और फिर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट जल्दी गिरा देने के बाद हर किसी को लगने लगा था कि टीम इंडिया लगातार तीसरा मैच जीतकर पांच मैच की सीरीज अपने नाम कर जाएगी, लेकिन वल्र्ड कप के हीरो ग्लेन मैक्सवेल (48 गेंद में 104 रन) ने अपने 100वें टी-20 इंटरनेशनल में रिकॉर्ड चौथा शतक लगाते हुए भारत के अरमानों पर पानी फेर दिया। अब सीरीज का अगला मैच 1 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड रन चेज

यह टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया का ओवरऑल दूसरा सबसे बड़ा तो भारत के खिलाफ सबसे बड़ा रन चेज भी है। बरसापारा स्टेडियम की एक्स्ट्रा बाउंस और स्विंग वाले विकेट पर एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने लगातार तीसरे मैच में 200+ स्कोर खड़ा किया। रुतुराज गायकवाड़ के 57 गेंद में नाबाद 123 रन की मदद से भारत ने तीन विकेट पर 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

आखिरी ओवर का रोमांच

ऑस्ट्रेलिया को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 43 रन चाहिए थे। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 19वें ओवर की जिम्मेदारी स्पिनर अक्षर पटेल को सौंपी। मैथ्यू वेड की बल्लेबाजी और ईशान किशन की घटिया विकेट कीपिंग के बूते कंगारुओं ने इस ओवर में 22 रन जुटाए। अब आखिरी ओवर में 21 रन चाहिए थे। पूरी सीरीज में बेहद महंगे साबित हुए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के सामने मुश्किल चुनौती थी। इधर ओवर रेट में पीछे रहने से भारत सर्कल के बाहर सिर्फ चार फील्डर ही रख सकता था। ऐसे में मैथ्यू वेड और ग्लेन मैक्सवेल ने जमकर बल्ला चलाया। वेड ने पहली गेंद में चौका, अगली में सिंगल लिया। मैक्सवेल ने तीसरी बॉल पर छक्का और फिर चौका मारकर अपनी टीम को जीत के मुहाने तक पहुंचाने में कामयाबी हासिल की। पांचवीं बॉल में चौका मारते हुए 47 बॉल में अपना चौथा टी-20 इंटरनेशनल शतक भी पूरा कर लिया। आखिरी गेंद में दो रन की दरकार थी, लेकिन मैक्सी ने चौके के साथ ओवर में 23 रन निकाल लिए।

बेकार गई रुतुराज की सेंचुरी

रूतुराज गायकवाड़ के 57 गेंद में नाबाद 123 रन की मदद से भारत ने तीन विकेट पर 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। गायकवाड़ ने अपनी पारी में 13 चौके और सात छक्के लगाए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज का यह पहला शतक है। गायकवाड़ ने 20वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल की गेंदों की जमकर धुनाई कर 30 रन बनाए। कप्तान मैथ्यू वेड का अनियमित आफ स्पिनर को 20वां ओवर देने का फैसला गलत साबित हुआ। अतिरिक्त उछाल और स्विंग वाले विकेट पर पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी भारतीय टीम की शुरूआत धीमी रही। फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल (छह) और ईशान किशन (0) सस्ते में आउट हो गए। बाद में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंद में 39 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और पांच चौके शामिल थे। गायकवाड़ ने पहला पचासा 32 गेंद में और अगला 20 गेंद में पूरा किया। उन्होंने आखिरी ओवर में मैक्सवेल को छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। इस ओवर में उन्होंने दो छक्के और लगाकर भारत को 220 के पार पहुंचाने में मदद की।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *