India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

कौन हैं हीरालाल सामरिया जो बने मुख्य सूचना आयुक्त, केन्द्रीय सूचना आयोग के प्रमुख पद पर पहली बार दलित

नई दिल्ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हीरालाल सामरिया को सोमवार को केंद्रीय सूचना आयोग (Central Information Commission) के प्रमुख के रूप में शपथ दिलाई। इस पद पर बैठने वाले हीरालाल सामरिया देश के पहले दलित होंगे। उनको इस पद की शपथ दिलाने के लिए राष्ट्रपति भवन में एक समारोह हुआ। इसमें वाइस प्रेसिडेंट जगदीप धनखड़, पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह सहित कई अन्य मौजूद थे। हीरालाल सामरिया ने तीन अक्टूबर को पूर्व सूचना आयुक्त यशवर्धन कुमार सिन्हा के रिटायर होने के बाद यह पद संभाला है।

जानिए कौन हैं हीरालाल सामरिया?

हीरालाल सामरिया का जन्म 14 सितंबर 1960 में राजस्थान में हुआ। उन्होंने राजस्थान यूनिवर्सिटी (आरयू) से बीई सिविल (ऑनर्स) की पढ़ाई की। अपने करियर में वो करीमनगर, गुंटूर के कलेक्टर के रूप में सेवा दे चुके हैं। अब मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर जिम्मेदारी संभाल रहे समारिया भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में सेक्रेटरी भी रह चुके हैं।

आठ पद अभी भी रिक्त

एक समारोह के दौरान हीरालाल सामरिया को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में मुख्य सूचना आयुक्त पद की शपथ दिलाई। इनकी नियुक्ति के बाद भी सूचना आयुक्त के आठ पद रिक्त हैं। फिलहाल इस आयोग में दो सूचना आयुक्त हैं। सुप्रीम कोर्ट ने सीआईसी और राज्य सूचना आयोग (एसआईसी) में खाली पदों को भरने के लिए कदम उठाने का केंद्र एवं राज्य सरकारों को निर्देश देते हुए 30 अक्टूबर को कहा था कि जल्द से जल्द इस पद को भरना होगा, ऐसा नहीं होने पर सूचना का अधिकार कानून ‘निष्प्रभावी’ हो जाएगा।
indianews24
Author: indianews24

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *