हैदराबाद. PM Modi’s meeting in Hyderabad पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पूरी तरह से मैदान में उतर चुके हैं। उन्होंने मंगलवार को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में जनसभा को संबोधित किया। इस सभा में पीएम मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने सभा में कहा कि यहां पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति ने तेलंगाना में बदलाव का फैसला कर लिया है। जिन्होंने जनता को लूटा है उन्हें लौटाना ही पड़ेगा। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को बीआरएस की सी टीम बताया।
अहंकार किसी का हो टिकने नहीं देता
तेलंगाना में प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम केसीआर का नाम लिए उन्हें अहंकारी बताया। पीएम ने कहा कि अहंकार किसी का भी हो उसे टिकने नहीं देता है। बीआरएस के नेताओं में भी वही अहंकार नजर आता है। 2019 के लोकसभा चुनाव में तेलंगाना के लोगों ने ऐसे अहंकारी सीएम को अपने वोट की ताकत से जवाब दिया था। इसी बौखलाहट में यहां के नेता मोदी को गाली देते रहते हैं, बीआरएस के भ्रष्टाचार के तार दिल्ली के शराब घोटाले से भी जुड़े हैं। आज मैं ऐसे लोगों को डंके की चोट पर कहना चाहता हूं भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई होके रहेगी, जिन्होंने जनता को लूटा है उन्हें लौटाना ही पड़ेगा।
कांग्रेस बीआरएस की सी टीम
Mood across Telangana is phenomenal. People are set to bless the BJP in record numbers. Addressing a rally in Hyderabad. https://t.co/Lba0NtLNoA
— Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2023
पीएम मोदी जनसभा में कांग्रेस पर निशाना साधने से नहीं चूके। उन्होंने कहा कि वंशवादी स्वभाव वाली कांग्रेस और बीआरएस कभी भी पिछड़े वर्ग के नेता को तेलंगाना का मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। कांग्रेस बीआरएस की सी टीम है। कांग्रेस-बीआरएस के डीएनए में तीन बातें सामान्य है- परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण।
भाजपा ओबीसी की सच्ची हितैषी
मोदी ने सभा में कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार में 27 ओबीसी मंत्री हैं, जो आजादी के बाद सबसे ज्यादा हैं। आज देश में भाजपा के 85 ओबीसी सांसद हैं। आज देश में भाजपा के 365 ओबीसी विधानसभा सदस्य हैं। आज देश में भाजपा के 65 ओबीसी विधान परिषद सदस्य हैं।
एनडीए ओबीसी हितों का सबसे ज्यादा ध्यान रखती है
उन्होंने इस दौरान कहा कि 30 नवंबर को तेलंगाना में इस पिछड़ी जाति विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है। हमारे मूर्तिकार हों, कपड़े धोने वाले हों, कपड़े सिलने वाले हों, कुम्हार हों, सुनार हों, सुथार हों, जूते बनाने वाले हों, बाल काटने वाले हों, ऐसे बहुत से साथी पिछड़ी जाति समुदाय से ही आते हैं। ऐसे लोगों के लिए ही भाजपा सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना बनाई है।
80 करोड़ लोगों को दे रहे मुफ्त राशन
ये एनडीए है, बीजेपी है, जो ओबीसी हितों का सबसे ज्यादा ध्यान रखती है, उन्हें सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व देती है। मैं गरीबी समझता हूं। मैं गरीबी में जिया, मैंने फैसला किया कि गरीब बच्चों को बिना भोजन के नहीं सोने दूंगा। आज लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। मैंने फैसला लिया है कि मुफ्त राशन योजना अगले पांच साल भी जारी रहेगी।

Author: indianews24



