India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

डॉक्टर ने वीडियो कॉल से सफाईकर्मी से कराई डिलिवरी, काट दी गलत नस, नवजात की मौत

नई दिल्ली. Doctor made delivery through video call to sweeper: बिहार की राजधानी पटना के एक नर्सिंग होम में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। एक निजी नर्सिंग होम की लापरवाही से नवजात की जन्म के बाद मौत हो गई। पटना के दानापुर में एक प्राइवेट नर्सिंग होम में डॉक्टर ने वीडियो कॉल के जरिए सफाईकर्मी से महिला की डिलीवरी करवाई। इतना ही नहीं डिलीवरी के बाद बच्चे की नाभि काटने से उसी मौत हो गई। नवजात की मौत होने पर नाराज परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और हंगामा कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस ने अस्पताल स्टाफ सहित सफाईकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दोषी डाक्टर अभी तक फरार है।

नॉर्मल हुई थी डिलीवरी

तरकरिया बाजार के रहने वाले रविशंकर की गर्भवती पत्नी जुली कुमारी को लेबर पेन होने पर उसे हर्षित पाली नर्सिंग होम में भर्ती कराया। इसके तुरंत बाद डॉक्टर कंचन लता सफाईकर्मी के भरोसे जूली को छोड़कर कहीं चली गई। महिला को तेज लेबर पेन हुआ और नॉर्मल डिलीवरी हुई।

गलत नस काटने से हो गई नवजात की मौत

सूचना मिलते ही डॉक्टर ने वीडियो कॉल के जरिए सफाई कर्मी सुनीता और स्टाफ को बताया कि बच्चे का जन्म कैसे होता है और उसकी नाभि की नस कैसे काटी जाती है। लेकिन सही जानकारी एवं अनुभव के अभाव में स्टाफ और दाई सुनीता ने नवजात की गलत नस को काट दिया। इस कारण नवजात बच्चे की मौत हो गई।

अस्पताल स्टाफ सहित सफाईकर्मी गिरफ्तार

क्लीनिक कर्मचारियों ने बच्चे की मौत की खबर छुपाने की कोशिश में लगे रहे, लेकिन परिवार को इसकी भनक लग गई। नवजात की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी और हंगामा कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और नर्सिंग होम के 3 नर्सिंग स्टाफ को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि शीघ्ज्ञ्र डॉक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *