India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

farmers protest: चार राउंड की वार्ता बेनतीजा, पांचवे दौर की वार्ता के लिए केंद्र ने किसान नेताओं को भेजा न्यौता, कृषि मंत्री ने कही ये बात ?

Minister Arjun Munda

नई दिल्ली.farmers protest: लगातार चार राउंड की बैठक में कोई परिणाम सामने नहीं आए। अब केंद्र सरकार ने पांचवे राउंड की वार्ता को लेकर एक बार फिर से किसान नेताओं को न्यौता भेजा है।अपनी मांगों को लेकर एक हफ्ते से शंभू बार्डर पर डटे किसानों से बात करने के लिए केंद्र सरकार ने किसान नेताओं को बुधवार को एक बार फिर से न्यौता भेजा है। अब तक कुल चार राउंड की बैठक हो चुकी है, लेकिन किसी भी मुद्दे पर किसानों के साथ सहमती नहीं बनी। केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने X पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है।

हमें शांति बनाये रखना जरूरी है

केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने बुधवार को X पर लिखा है कि “सरकार चौथे दौर के बाद पांचवें दौर में सभी मुद्दे जैसे की MSP की मांग, crop diversification , पराली का विषय, FIR पर बातचीत के लिए तैयार है। मैं दोबारा किसान नेताओं को चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूँ। हमें शांति बनाये रखना जरूरी है।” इधर, किसान किसी भी तरह से समझौता करने के मूड में नहीं दिखाई दे रहे हैं।

सीमा को तोड़ने तैयारी…

इस बीच, हरियाणा पुलिस पंजाब में अपने समकक्षों से अंतरराज्यीय सीमा के रास्ते में आने वाले बुलडोजर और अन्य अर्थमूविंग उपकरण जब्त करने का अनुरोध किया है। डर यह है कि इन मशीनों का इस्तेमाल प्रदर्शनकारियों की ओर से जबरन बैरिकेड तोड़ने के लिए किया जा सकता है, जिससे तैनात बलों के लिए एक महत्वपूर्ण सुरक्षा खतरा पैदा हो सकता है। प्रोक्लेन, जेसीबी इत्यादि सहित भारी पृथ्वी-मूविंग उपकरण, जिन्हें आगे संशोधित/कवच-प्लेटेड किया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *