India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर इस स्टूडेंट की लाइफ में आ गया भूचाल, बोला मैं रोहित गोदारा छात्र हूं, मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं…

जयपुर: Sukhdev Singh Murder Case: राजस्थान की राजधानी जयपुर में राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या से बुधवार को राजस्थान में बवाल मचा रहा है। इस घटनाक्रम को लेकर गैंगस्टर रोहित गोदारा ने इसकी जिम्मेदारी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा की है। इस मसले में रोहित गोदारा नाम का एक बेकसूर छात्र इसका शिकार बन रहा है। इस घटना के बाद  छात्र रोहित की जिंदगी में तूफान आ गया है। गैंगस्टर गोदारा से मिलते जुलते नाम होने से लोग इस छात्र की तस्वीर को अपराधी दिखाते हुए सोशल मीडिया पर इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बेकसूर छात्र के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर पीड़ित छात्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो पोस्ट कर खुद को बेगुनाह बताया है।

मैं रोहित गोदारा एक छात्र हूं, मेरा कोई लेना-देना नहीं

बता दें कि कल यानी मंगलवार को सुखदेव सिंह गोगामेडी की दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी है। इस हत्याकांड के बाद रोहित गोदारा ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की। पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया। इस बीच रोहित गोदारा नाम का एक छात्र है, जो पढ़ाई करता है। लेकिन गैंगस्टर से उसका मिलता जुलता नाम होने से लोग छात्र रोहित की फोटो को गैंगस्टर बताकर सोशल मीडिया पर इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे छात्र रोहित काफी आहत हैं। उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर X पर वीडियो पोस्ट किया। जिसमें उसने बताया कि वह कोई गैंगस्टर नहीं, बल्कि एक छात्र है और पढ़ाई करता हैं।

वीडियो में कहा- लोग मुझे परेशान कर रहे हैं

छात्र रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर 21 सेकंड का वीडियो अपलोड कर बताया कि ‘कल जो हत्याकांड हुआ है, उसमें मेरा कोई लेना-देना नहीं है। मैं रोहित गोदारा पढ़ाई करने वाला छात्र हूं और अपनी पढ़ाई करता हूं। लोग मेरी फोटो का उपयोग कर मुझे सोशल मीडिया पर परेशान कर रहे हैं। छात्र रोहित ने राजस्थान पुलिस से मांग की है कि इस मामले में संज्ञान ले और उसकी मदद करें। बीकानेर पुलिस ने भी छात्र के ट्वीट का जवाब दिया है। पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है।

 

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *