India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

राजस्थान के सीएम भजनलाल की कैबिनेट का क्या होगा फार्मूला, क्या वसुंधरा समर्थकों की होगी एंट्री

जयपुर. राजस्थान में नए मुख्यमंत्री भजनलाल के बनने के बाद अब भाजपा का अगला मिशन नए मंत्रिमंडल को लेकर है। नए मुख्यमंत्री भजनलाल 15 दिसंबर को पद की शपथ लेंगे। इधर सूबे की सियासत में मंत्रीमंडल को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। सियासी जानकार संभावित मंत्रियों को लेकर अपने-अपने समीकरण बता रहे हैं। चर्चा है कि नए मंत्रिमंडल में आरएसएस से जुड़े चेहरों को अधिक प्राथमिकता मिलने की सम्भावना जताई जा रही है। वहीं लोकसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा जातिगत समीकरणों का पूरा ध्यान में रखेगी। वहीं प्रदेश के नजरें अब वसुंधरा के समर्थक विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने को लेकर टिकी हुई है।

करीब 20 मंत्री बनाने का अनुमान 

नए मुख्यमंत्री भजनलाल 15 दिसंबर को रामनिवास बाग में सुबह 11 बजे पद की शपथ लेंगे। उनके साथ दो डिप्टी सीएम और करीब 17 अन्य मंत्रियों के शपथ लेने की भी संभावनाएं है। माना जा रहा है कि जिस तरह भाजपा ने संघ और संगठन से जुड़े भजनलाल को मुख्यमंत्री चुना। वैसे ही मंत्रिमंडल में भी RSS से जुड़े पार्टी के विधायकों को प्राथमिकता मंत्रीमंडल में दी जा सकती है। इसको लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं।

क्या वसुंधरा राजे समर्थकों को मिलेगी तवज्जों ?

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के रहते हुए नए चेहरे भजनलाल को मुख्यमंत्री बनाया गया। लेकिन बीजेपी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भेजकर विशेष रणनीति के तहत इसको अंजाम दिया। ऐसे में अब सियासी सवाल उठ रहा है कि क्या अब मंत्रिमंडल में वसुंधरा खेमे के विधायकों को तवज्जो दी जाएगी? ऐसे में राजनाथ सिंह की ओर से वसुंधरा को उनके समर्थकों को मंत्रिमंडल में मौका देने का आश्वासन दिए जाने के कयास भी लगाए जा रहे हैं।

यह विधायक गृहमंत्री की दौड़ में

गृहमंत्री की दौड़ में संभावित चेहरों को लेकर अटकलें लगाई जा रही है। इनमें दिया कुमारी, बाबा बालक नाथ, किरोड़ी लाल मीणा को मंत्रीमंडल में ज़िम्मेदारी दी जा सकती है।

इन विधायकों के नामों पर भी चर्चा

बीजेपी ने चार धर्म गुरुओं ओटाराम देवासी, महंत बालक नाथ, बाल मुकुंद आचार्य और महंत प्रताप पुरी के नाम भी मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर चर्चा में है। इसी तरह तीन से चार महिला मंत्री बनाने की भी संभावना बताई जा रही है। इनमें अनीता भदेल, दिप्ती माहेश्वरी, नोक्षम चौधरी और सिद्धि कुमारी शामिल है। इसके अलावा बीजेपी के मंत्रिमंडल में कई ऐसे विधायक हैं। जो मंत्री बनने के दावेदार हैं। इनमें विश्वराज मेवाड़, मदन दिलावर, जोगेश्वर गर्ग, पुष्पेंद्र सिंह राणावत, जितेंद्र गोठवाल, गोपाल शर्मा, जवाहर सिंह बेडम, जगत सिंह, हंसराज पटेल, पब्बाराम बिश्नोई, हीरालाल नागर, भैरा राम चौधरी, लालाराम बैरवा, संजय शर्मा, लादू लाल पिपलिया, जयदीप बिहाणी और ताराचंद जैन के नाम भी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *