India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

गुजरात सरकार ने लिया बड़ा फैसला, शराब पीने की मिली मंजूरी, अब इन बातों का रखना होगा ध्यान

नई दिल्ली. Gujarat government took a big decision: गुजरात सरकार ने शराबबंदी के बीच गिफ्ट सिटी में इसमें छूट देने का बड़ा फैसला लिया है। 63 वर्ष बाद गिफ्ट सिटी के लिए रूल्स में बदलाव किए हैं। सरकार ने अपने इस फैसले में गिफ्ट सिटी में रहने वाले, काम करने वाले और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के विजिटर्स के लिए शराबबंदी के नियमों में राहत प्रदान की है। सरकार की तरफ से इन लोगों को विशेष अनुमति दी जाएगी। सरकार के मुताबिक वाइन एंड डाइन फैसिलिटी में वो लोग शराब पी सकेंगे। सरकार को यह फैसला इसलिए लेना पड़ा क्योंकि गिफ्ट सिटी में निवेश करने वाली कंपनियों की ओर से कई बार इस मुद्दे को उठाया था।

इस वजह से लिया ये फैसला

सरकार के इस निर्णय के तहत गिफ्ट सिटी में कार्य करने वाले कर्मचारी, अधिकारियों, कार्यालय मालिकों तथा वहां आनेवाले मेहमानों को शराब के सेवन की छूट रहेगी। गिफ्ट सिटी-ग्लोबल फाइनांशियल एवं टेक्नोलॉजी का हब बन रहा है, यहां बड़े स्तर पर आर्थिक गतिविधियां आयोजित की जाती है। समूचे देश से इस एरिया में निवेशक, तकनीकी विशेषज्ञ यहां आते हैं। गिफ्ट सिटी में इंटरनेशनल और नेशनल कम्पनियों के लिए ग्लोबल बिजनेस इकोसिस्टम मुहैया कराने के लिए गिफ्ट सिटी क्षेत्र में वाइन एंड डाइन सुविधा मुहैया कराने के लिए शराबबंदी में बदलाव करने के लिए ऐसा निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में कसरत, किया बड़ा फेरबदल, प्रियंका की जगह अविनाश बने यूपी प्रभारी, सचिन पायलट को दी ये बड़ी जिम्मेदारी

कांग्रेस ने साधा निशाना

गुजरात सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस नेता अमित चावड़ा ने निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की स्थापना से लेकर आज तक राज्य की समृद्धि और प्रगति में शराबबंदी एक प्रमुख कारक रही है। भाजपा सरकार की 3 दशकों की जब्ती नीति के कारण शराब और नशीली दवाओं के प्रदूषण से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। अब व्यापार और विकास के नाम पर, पिछले दरवाजे से गुजरात से शराब प्रतिबंध हटाने की भाजपा सरकार की मंशा सरकार की इस घोषणा से स्पष्ट हो गई है कि लोग राज्य की राजधानी में स्वतंत्र रूप से शराब पी सकेंगे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *