India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर कसा  तंज, बोले – हनीमून पीरियड छोड़कर अब कानून-व्यवस्था पर दें ध्यान

जयपुर. Jaipur girl car crushing case: जयपुर में कार से कुचली गई महिला पर कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा को अपना हनीमून पीरियड छोड़कर कानून-व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए। वे कानून-व्यवस्था की बात करके सत्ता में आए थे। महिलाओं को कार से कुचलकर मौत के घाट उतारा जा रहा है। अपराधियों ने एक महिला को डेढ़ मिनट तक घसीटा… कहां है भाजपा? मैंने किसी भी सरकार का इतना लंबा हनीमून पीरियड नहीं देखा। उन्होंने कहा कि भाजपा के सत्ता में आते ही पेपर लीक हो गया। अभी तक अपराधी नहीं पकड़े गए हैं, गैंगस्टर बढ़ रहे हैं, बच्चियों के साथ रेप हो रहे हैं…बीजेपी की सरकार है कहां? हम इसे नहीं ढूंढ़ सकते? राजस्थान की नई भाजपा सरकार के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और दो डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रेम चंद्र बैरवा ने पद संभाल लिया है। अब बस इंतजार है राजस्थान कैबिनेट विस्तार का। इन सब के बीच प्रदेश में हो रही दुर्घटना और कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा पर हमला करने से नहीं चूक रही।

जयपुर में युवती को कुचलने का मामला

प्रकरण के अनुसार मालवीय नगर में गिरधर मार्ग स्थित एक होटल के बाहर मंगलवार अलसुबह युवती को कार से कुचलने के मामले में आरोपी ने बुधवार को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। आरोपी मंगेश अरोड़ा का पिता उसे मालवीय नगर एसीपी के समक्ष लेकर पहुंचे। मामले में पुलिस ने मंगेश की मदद करने वाले उसके दोस्त जितेन्द्र सिंह को भी हिरासत में ले रखा है। डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया कि आरोपी मंगेश का रितिक बॉक्सर से कोई संबंध नहीं है। मंगेश करीब 7 साल से जयपुर में रह रहा है। इधर, पुलिस ने बुधवार को मृतका उमा सुथार के शव का पोस्टमार्टम करवा के परिजन को सौंप दिया है। गौरतलब है कि मंगेश की कार की टक्कर से उमा का दोस्त राजकुमार झाझड़िया भी घायल हो गया था।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *