India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

जयपुर और दिल्ली सहित हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सात हवाई अड्डों की जांच में जुटी पुलिस, अभी तक नहीं मिला कोई भी सुराग

नई दिल्ली. Airport bomb threat: भारतीय रिजर्व बैंक के बाद अब जयपुर और दिल्ली हवाईअड्डे सहित देश के सात एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने के बाद पुलिस अलर्ट मॉड पर जांच करने में जुट गई है। इस मामले को लेकर पुलिस और इंटेलिजेंस विभाग की टीमें जांच में जुट गई है। आरोपी ने एयरपोर्ट के निदेशकों को ईमेल के माध्यम से धमकी दी है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात 10:23 बजे एक ईमेल आया, जिसमें दावा किया कि दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद हवाई अड्डों पर बमबारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Amrit Bharat train fare: अमृत भारत ट्रेन का किराया 17 प्रतिशत महंगा, जानिए कितना होगा न्यूनतम किराया और क्या होंगी इसमें सुविधाएं ?

CISF ने चलाया सर्च ऑपरेशन

जयपुर हवाईअड्डे पर आधिकारिक कस्टमर केयर आईडी पर धमकी भरे ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया। सीआईएसएफ के अधिकारियों ने तुरंत मोर्चा संभाला और स्थानीय पुलिस की मदद से एयरपोर्ट में और उड़ने वाले विमानों की जांच, तलाशी, और सैनिटाइजेशन शुरू किया। अब तक पुलिस ने कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। हालांकि एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और एजेंसियां ईमेल भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

दो दिन पहले RBI को उड़ाने की भी दी थी धमकी

गौरतलब है कि इससे पहले मुंबई पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी थी कि भारतीय रिजर्व बैंक और एचडीएफसी और आईसीआईसीआई सहित कई प्रमुख बैंकों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह भी धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी, जिसमें आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफे की मांग की गई।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *