India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

इस देश में 34 साल की उम्र में बन गए प्रधानमंत्री, आप भी जाने कौन है ये शख्स

नई दिल्ली. France New prime minister: महज 34साल की उम्र में प्रधानमंत्री बन जाना अपने आप में अनूठी बात है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मंगलवार को देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में गेब्रियल अटल को नियुक्त किया है। जिनकी उम्र 34 साल है। वे फ्रांस के सबसे युवा और पहले गे प्रधानमंत्री बने हैं। दरअसल, सोमवार को एलिजाबेथ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद राष्ट्रपति ने ये फैसला लिया है। बता दें कि पूर्व पीएम एलिजाबेथ दो साल से कम समय तक फ्रांस के प्रधानमंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं।

ये भी पढ़ें: DRDO ने 100 दिन में तैयार की चीन और पाकिस्तान को चीर देने वाली राइफल, जानें इसकी खासियत?

राष्ट्रपति ने जारी किया बयान

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने एक बयान में कहा कि गणतंत्र के राष्ट्रपति ने गेब्रियल अटल को प्रधानमंत्री नियुक्त किया और उन्हें सरकार बनाने का काम सौंपा है। मैक्रॉन की पुनर्जागरण पार्टी के नेता सिल्वेन माइलार्ड ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर गेब्रियल अटल को बधाई देते हुए कहाकि मुझे यकीन है कि आप हमारी प्रोजेक्ट्स को ईमानदारी से पूरा करने और हमारे मूल्यों को अपनाने में सक्षम होंगे।

फ्रांस के सबसे लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में शामिल

गौरतलब है कि गैब्रियल अटल राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के करीबी बताए जाते हैं। गैब्रियल ने कोरोना महामारी के दौरान सरकार के प्रवक्ता के रूप में कार्य किया है। हाल के ओपिनियन पोल्स में वह देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं, जिन्होंने रेडियो शो के साथ-साथ संसद में भी एक समझदार मंत्री के रूप में अपनी पहचान बनाई है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *