India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Rajasthan Politics: लोकसभा चुनाव मिशन 25 को लेकर भाजपा अभी से सक्रिय, पहली बैठक में इन मुद्दों पर की जायेगी चर्चा

Rajasthan BJP

जयपुर. Rajasthan Politics: राजस्थान में लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। शुक्रवार को जयपुर में चुनाव तैयारियों को लेकर पहली बैठक होने जा रही है। इसमें सीपी जोशी, राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनियां, पार्टी के महासचिव और उपाध्यक्ष भाग लेंगे। वसुंधरा राजे को बैठक में बुलाया गया है या नहीं ये अभी स्पष्ट नहीं पाया है। गौरतलब है कि मंत्रियों के शपथ समारोह में भी राजे शामिल नहीं हुई थीं। पिछले लोकसभा चुनावों में राजस्थान की 25 में से 24 सीटें भाजपा ने जीती थी। एक सीट पर हनुमान बेनीवाल के साथ उसका एलायंस हुआ था। 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने यहां सभी 25 सीटें अपनी झोली में डाली थी।

भितरघात और चुनाव नतीजे के मुद्दों पर की जा सकती है चर्चा

भाजपा ने विधानसभा चुनाव में जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, अजमेर से सांसद भागीरथ चौधरी, अलवर से सांसद बाबा बालक नाथ, राजसमंद से सांसद दीया कुमारी, झुंझुनू से सांसद नरेंद्र कुमार, जालौर से सांसद देवजी पटेल और राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा को मैदान में उतारा था। इनमें से दीया कुमारी, राज्यवर्धन, किरोड़ीलाल मीणा, बाबा बालकनाथ चुनाव जीते। जिन सांसदों के निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा उनके टिकट इस बार बदले जा सकते हैं। वहीं विधानसभा चुनावों में जिन क्षेत्रों में भितरघात की शिकायतें मिली हैं, उन रिपोर्ट्स पर भी बैठक में चर्चा की जा सकती है।

इन महत्वपूर्ण खबरों पर भी डालें नजर:

Rajasthan Politics: लोकसभा चुनाव मिशन 25 को लेकर भाजपा अभी से सक्रिय, पहली बैठक में इन मुद्दों पर की जायेगी चर्चा

Accident Video: पाली में भीषण हादसा, ट्रेलर से टकराई स्कूली टूर पर निकली बच्चों से भरी बस, हादसे में दो की मौत

Bullet Train: समुद्री सुरंगें बनाने का शुरू कर दिया 270 km मार्ग पर काम, रेल मंत्री ने बताई प्रोजेक्ट की प्रगति

Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए भूकंप के झटके, घरों और ऑफिस से बाहर निकलकर भागे लोग

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *