India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉन आएंगे जयपुर, PM Modi करेंगे स्वागत, गणतंत्र दिवस समारोह के हैं मुख्य अतिथि, इस तारीख को आयेंगे

नई दिल्ली.president macron will visit Jaipur: 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने से एक दिन पहले फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रोन जयपुर पधारेंगे। यहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारत-फ्रांस द्विपक्षीय बैठक करेंगे। मैक्रॉन को समारोह के लिए बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया है। गौरतलब है कि फ्रांस ने जुलाई 2023 में पीएम नरेन्द्र मोदी का बास्तिला दिवस पर बतौर राजकीय मेहमान जैसा भव्य स्वागत किया था। वैसा ही स्वागत भारत राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रा का करना चाहता है। राष्ट्रपति मैक्रॉन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर राजकीय मेहमान होंगे। भारत के दो दिवसीय दौरे पर वह 25 जनवरी को जयपुर पहुंचने पर पीएम मोदी उनका स्वागत करेंगे।

मैक्रोंन के साथ आएगा 50 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल

25 जनवरी को मैक्रोंन के साथ शीर्ष अधिकारियों और सीईओ सहित 50 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा। 25 जनवरी को स्वागत समारोह के बाद राष्ट्रपति मैक्रॉन और पीएम मोदी के साथ रक्षा, अंतरिक्ष, ऊर्जा, समुद्री सुरक्षा, शिक्षा, रक्षा उपकरणों का स्वदेशी निर्माण, प्रवासन और गतिशीलता और इंडो-पैसिफिक जैसे मुद्दों पर उनकी द्विपक्षीय बैठक होगी और दिन के अंत तक कई घोषणाएं होने की उम्मीद भी जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान के CM बोले, फ्रांस के राष्ट्रपति के स्वागत की हो विशेष तैयारियां, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

इमैनुएल बोने और अजीत डोभाल ने की थी मुलाकात

मैक्रॉन की यात्रा से पहले, उनके राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बोने और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पिछले हफ्ते दिल्ली में मुलाकात की। जिसमें 25 जनवरी को जयपुर और उसके बाद 26 जनवरी को दिल्ली की उनकी यात्रा का विवरण तैयार किया गया।
वैश्विक पटल पर भारत और फ्रांस जिस तरह से एक दूसरे पर भरोसा करते हैं वैसा उदाहरण बहुत ही कम है। यह इस बात से भी समझी जा सकती है कि पिछले छह महीनें के दौरान 25 जनवरी 2024 को पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रान के बीच छठी बार बैठक होगी। फ्रांस भारत का पहला रणनीतिक साझेदार देश है।

हवा महल का दौरा करेंगे दोनों नेता

जानकारी के मुताबिक फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोंन और पीएम मोदी आमेर का किला, हवामहल और जंतर-मंतर भी जा सकते हैं। इसके अलावा जयपुर में ही दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। गणतंत्र दिवस में मेहमान बनने के लिए भारत सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को आमंत्रित किया था। उनके मना करने के बाद अंत समय में फ्रांसीसी राष्ट्रपति के कार्यालय से बात की गई और मैक्रान ने द्विपक्षीय रिश्तों की अहमियत को देख कर यात्रा को हरी झंडी दिखाई।

शाही डिनर करेंगे फ्रांसीसी राष्ट्रपति

सबसे दिलचस्प बात ये है कि इस बार फ्रांसीसी राष्ट्रपति के सम्मान में शाही डिनर कार्यक्रम जयपुर में रखा है, लेकिन भोजन और आयोजन स्थल कार्यक्रम उसी तरह से होने की संभावना है, जिस तरह का कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी के फ्रांस दौरे के दौरान किया था। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोंन का हवाईअड्डे पर स्वागत के बाद पीएम मोदी के साथ फ्रांसीसी गणमान्य व्यक्ति के लिए रोड शो की संभावना है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *