India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Ayodhya Ram Mandir: आज 114 कलश के जल से रामलला को कराएंगे स्नान, रामलला के मंडप की होगी पूजा

नई दिल्ली. Ayodhya Ram Mandir: श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठान के कार्यक्रम में अब एक दिन का समय है। इससे पहले राम मंदिर में विशेष अनुष्ठान जारी है। इसी कड़ी में रविवार को 114 कलशों के जल से भगवान राम की प्रतिम को स्नान कराया जाएगा। आज रामलला के मंडप की पूजा होगी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने ट्वीट कर कहा की कल रविवार को स्थापित देवताओं का दैनिक पूजन, हवन, पारायण, आदि कार्य, प्रातः मध्वाधिवा, मूर्ति का 114 कलशों के विविध औषधीयुक्त जल से स्नपन, महापूजा, उत्सवमूर्ति की प्रासाद‌ परिक्रमा, शय्याधिवास, तत्लन्यास, महान्यास आदिन्यास, शान्तिक-पौष्टिक – अघोर होम, व्याहति होम, रात्रि जागरण, सायं पूजन एवं आरती होगी।

ये भी पढ़ें: रामलला प्राण प्रतिष्ठा: वे 14 लोग जो पत्नियों के साथ होंगे यजमान, किनको  मिला यह दुर्लभ मौका, आप भी जानें

शनिवार को भगवान राम की चीनी व फलों से पूजा हुई

वहीं शनिवार को राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले वैदिक अनुष्ठानों के पांचवें दिन चीनी और फलों के साथ दैनिक प्रार्थना और हवन किया गया। श्री राम जन्मभूमित तीर्थ ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि 20 जनवरी 2024 को दैनिक पूजा-अर्चना, हवन आदि हुआ। साथ ही चीनी व फलों से अनुष्ठान भी हुआ। मंदिर में 81 कलश स्थापित कर पूजन किया गया। संध्या पूजा व आरती भी हुई। इस बीच, 22 जनवरी को ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से दो दिन पहले शनिवार को भव्य अयोध्या मंदिर के प्रवेश द्वार पर भगवान राम के बाल-रूप को दर्शाने वाले पोस्टर लगे हुए थे।

ये भी पढ़ें: दुनिया के इन दस बड़े मंदिरों के बारे में जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान, कौन कौन से हैं ये मंदिर…

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *