India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

एलन मस्क ने कह दी इतनी बड़ी बात, भारत का UNSC का सदस्य न होना बेतुका बात, अब बयान हो रहा वायरल

नई दिल्ली. PM Narendra Modi with Elon musk: टेस्ला (Tesla), स्पेसएक्स (spaceX) और एक्स/ट्विटर (X/Twitter) के मालिक एलन मस्क (elon musk) बेबाक बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। एलन फ्रीडम ऑफ स्पीच में भरोसा रखते हैं। एलन अक्सर ही ऐसे बयान देते रहते हैं जिनकी हर जगह चर्चा होती है। हाल ही में एलन ने एक बार फिर ऐसा कर दिया है। हाल ही में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने कुछ ऐसा कहा है जिसका भारत से कनेक्शन है। एलन ने यूएनएससी (United Nations security council) में भारत की स्थायी सदस्यता को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया है। जिसकी चारों तरफ चर्चा की जा रही है। यही नहीं एलन का यह बयान वायरल भी हो रहा है।

ये भी पढ़ें: Weather : दिल्‍ली-NCR के लिए IMD ने जारी कर दिया येलो अलर्ट, राजस्थान में पारा 1 डिग्री के पास

भारत का UNSC में स्थायी सदस्य न होना बेतुका

सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने एलन से भारत के यूएनएससी का स्थायी सदस्य न होने पर सवाल पूछा। इस सवाल का जवाब देते हुए एलन ने कहा कि भारत के धरती पर सबसे लोकप्रिय देश होने के बावजूद यूएनएससी में स्थायी सदस्यता/सीट न होना बेतुका है।”


जिनके पास पावर है वो उसे नहीं छोड़ना चाहते

एलन ने यूएन के सदस्य देशों में संशोधन की भी ज़रूरत बताई। साथ ही एलन ने कहा कि जिन देशों के पास पावर है वो उसे छोड़ना नहीं चाहते और यही परेशानी की बात है। एलन ने कहा कि अफ्रीका भी संयुक्त रूप से यूएनएससी का स्थायी सदस्य होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में इन बेटियों का साइकिल का सपना हुआ साकार, शिक्षा मंत्री ने दी छात्राओं को निःशुल्क साईकिल की सौगात

लंबे समय से किए जा रहे प्रयास

यूएनएससी का स्थायी सदस्य बनने के लिए भारत लंबे समय से प्रयास कर रहा है। रूस (Russia) समेत यूएनएससी के कुछ अन्य स्थायी सदस्यों ने भी भारत को स्थायी सदस्यता देने की मांग समय-समय पर उठाई है। दुनिया के एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत का यूएनएससी का स्थायी सदस्य बनने से विश्व शांति को मज़बूती मिलेगी।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के एक नेता ने PM Modi को लेकर कह दी ये बड़ी बात, बोले ये नहीं होते तो मंदिर कभी नहीं बनता

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *