India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Ram Mandir Ayodhya: राजस्थान से अयोध्या राम मंदिर जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी

Ram Mandir Ayodhya

जयपुर. Ram Mandir Ayodhya: राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। रोजाना लाखों भक्त यहां दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। राजस्थान के भक्तो में भी खासा उत्साह है। यहां से भी ट्रेन और बसों के माध्यम से लोग रामलला के दर्शनों के लिए अयोध्या जा रहे हैं। अब राजस्थान से अयोध्या जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खबर आई है। रामभक्तों को प्रदेश की भाजपा सरकार ने बड़ी सौगात दी है। जयपुर से अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए गुरुवार से फ्लाइट सुविधा प्रारंभ होगी।

सांसद रामचरण बोहरा ने इस फ्लाइट की सुविधा देने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है। फ्लाइट से रामलला के दर्शनों को आतुर उन भक्तों को सुविधा होगी जो ट्रेन या बस की लंबी यात्रा नहीं कर सकते हैं। फ्लाइट से भक्त कुछ समय में ही राम भक्त अयोध्या पहुंच जाएंगे। गौरतलब है कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिष्ठा की गई थी। इसके बाद से लोग प्रभु दर्शनों के लिए लगातर पहुंच रहे हैं। यहां मंदिर के साथ-साथ भव्य रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है। पीएम मोदी ने 30 दिसंबर को अयोध्या में नए बने महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था। इस एयरपोर्ट पर 350 करोड़ रुपए लागत आई है।

Rajasthan news: जलदाय विभाग में नवाचारों पर जोर, कॉन्ट्रेक्टर्स का रजिस्ट्रेशन होगा ऑनलाइन, रिजर्वायर्स सफाई एप से की जाएगी मॉनिटर

इस जगह से भी हो रही है शुरुआत

नागरिक उड्डयन मंत्रालय 1 फरवरी से 8 नए उड़ान मार्ग शुरू करने जा रहा है। जयपुर के अलावा दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, पटना, दरभंगा, मुंबई और बेंगलुरु को अयोध्या से जोड़ा जाएगा। पिछले दिनों एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अयोध्या से बेंगलुरु और कोलकाता के लिए नए मार्गों की घोषणा की थी, जिसके मुताबिक 17 जनवरी से नए मार्ग शुरू किए गए। एयरलाइन इन मार्गों पर सीधी उड़ानें संचालित कर रही है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *