India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Rajasthan News: वन एवं पर्यावरण मंत्री ने किया नवनिर्मित पार्क का लोकार्पण: महिलाओं से पौधारोपण कराकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

अलवर. वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार संजय शर्मा (Sanjay Sharma) ने रविवार को जिले के राजकीय यशवंत और प्रताप स्कूल के सामने नगर निगम द्वारा करीब 39 लाख रूपये की लागत से विकसित किए गए नवनिर्मित पार्क (Park) का लोकार्पण किया। शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता प्रदेश का विकास एवं अंतिम पंक्ति तक के व्यक्ति का सर्वांगीण विकास है। इसी उद्देश्य से आमजन को केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से जोडकर लाभांवित किए जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर में आमजन के हित में सुविधाओं का विस्तार कराया जावेगा।

उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा विकसित किए गए इस पार्क से आमजन को भ्रमण के साथ-साथ व्यायाम करने की सुविधा मिलेगी। इस दौरान उन्होंने कबूतर उडाकर शांति का संदेश दिया तथा उपस्थित महिलाओं से पौधारोपण कराकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।उन्होंने कहा कि महिलाएं लालन-पालन में निपुर्ण होती है अतः बहनें इन पौधों की देखभाल का दायित्व भी निभाएं तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने आसपास के लोगों को भी पौधारोपण करने हेतु प्रोत्साहित करें।

ये भी पढ़ें: ERCP को लेकर केन्द्र, राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकार के बीच MOU पर हस्ताक्षर,नई दिल्ली में DPR बनाने पर सहमति

मंत्री ने साइकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

संजय शर्मा ने कम्पनी बाग स्थित शहीद स्मारक से वायु प्रदूषण रोकथाम एवं स्वच्छ पर्यावरण के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्राण मंडल अलवर द्वारा आयोजित की गई साइकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया एवं रैली में साइकिल चलाकर स्वस्थ पर्यावरण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखना हम सभी का नैतिक दायित्व है। पर्यावरण शुद्ध होगा तभी हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। उन्होंने आमजन से पर्यावरण प्रदूषण की रोकथाम हेतु अपील की कि पॉलिथिन का कम से कम उपयोग करें तथा जीवन में प्रत्येक जीवन कम से कम एक पौधा लगाने का संकल्प लेवंे।

लग्न, निष्ठा और परिश्रम से हर लक्ष्य प्राप्त होते हैं

संजय शर्मा ने राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नयाबास के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। शर्मा ने शिक्षकों को साधुवाद देते हुए कहा कि यह विद्यालय प्रदेश में परीक्षा परिणाम को लेकर उत्कृष्ट रहा है तथा इस विद्यालय से अन्य विद्यालयों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कडी मेहनत व सच्ची लगन से कोई भी मुकाम पाया जा सकता है इसलिए अपने गुरूजन द्वारा बताए मार्ग पर चलकर अपने माता-पिता व देश का नाम रोशन करें।

ये भी पढ़ें: राजस्थान और एमपी सीएम के बीच सहमति, दोनों राज्यों को ERCP परियोजना का मिलेगा फायदा

उन्होंने नए संकाय खुलवाने की मांग पर सीडीईओ को निर्देशित किया कि इसका प्रस्ताव बनाकर विभाग को तत्काल भिजवाए। विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष की मांग पर उन्होंने नगर निगम के महापौर से कहा कि शहर के परिक्षेत्रा में आने वाले सरकारी स्कूलों में कक्षा-कक्ष आदि बनवाने में सहयोग करें।

मंत्री ने वाल्मीकि समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में की शिरकत

संजय शर्मा ने सामुदायिक भवन शिवाजी पार्क में वाल्मिकी समाज के 6वें सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत कर विवाह के 6 जोडों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा वाल्मिकी महाराज की प्रतिमा को माला पहनाकर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए जिससे गरीब माता-पिता अपने बच्चों का विवाह कर आर्थिक भार से बच सके। उन्होंने कहा कि वाल्मिकी समाज अपनी जीवंटता के लिए जाना जाता है तथा जिस प्रकार कोरोना काल में समर्पित भाव से मानवसेवा का कार्य किया है वह अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि वाल्मिकी समाज को कुरीतियों को छोडकर बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करें। इसके उपरान्त श्री शर्मा ने पुलिस अन्वेषण भवन मोती डूंगरी में आयुष नर्सेज द्वारा आयोजित स्नेह मिलन व स्वागत कार्यक्रम में भाग लिया।

समाजसेवा व धार्मिक आयोजनों में अग्रिम पंक्ति में रहता है पुरूषार्थी समाज

मंत्री शर्मा ने पुरुषार्थी समाज द्वारा आयोजित अभिनन्दन कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कहा कि पुरूषार्थी समाज एक प्रतिभाशीली समाज है तथा इस समाज ने अपनी मेहनत के बल पर हर बुलन्दी को छुआ है। यह समाज समाजसेवा व धार्मिक आयोजनों में अग्रिम पंक्ति में रहता है। पुरूषार्थी समाज से सभी समाजों को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में इस समाज का मानव सेवा के प्रति बेहतर कार्य रहा है जो सराहनीय कार्य है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *