India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Ramlala Ayodhya News: अब और आसानी से हो सकेंगे रामलला के दर्शन, अयोध्या के लिए शुरू होगी ऐसी बड़ी सेवा

जोधपुर. Ramlala Ayodhya update:  में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश के रामभक्तों में जोरदार उत्साह है। श्रद्धालु अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करने को आतुर है। भक्तों को भगवान श्रीराम के दर्शन कराने के लिए जोधपुर अब सीधा रामनगरी अयोध्या से जुड़ेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू करने की घोषणा की है। इससे श्रद्धालु भगवान रामलला का दर्शन कर सकेंगे। इसको लेकर रोडवेज प्रबंधन ने भी पूरी तैयारी कर ली है। इसके तहत जोधपुर सहित जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा और अजमेर से सीधी अयोध्या के लिए रोडवेज बसें जाएगी।

ये भी पढ़ें: भारत जोड़ो न्याय यात्रा व लोकसभा चुनाव पर नया अपडेट, ये तीन दिग्गज नेता करेंगे राजस्थान का दौरा

जोधपुर से दोपहर 12 बजे चलेगी बस

जोधपुर डिपो से अयोध्या के लिए सीधी बस संचालन को लेकर जोधपुर डिपो प्रबंधन ने तैयारी कर ली है, यह बस फरवरी में चलने की उम्मीद जताई जा रही है। जोधपुर से यह बस अयोध्या के लिए दोपहर करीब 12 बजे रवाना होगी। जो विभिन्न स्थानों से होते हुए अगले दिन दोपहर करीब 1 बजे करीब अयोध्या पहुंचेगी। वापसी में यह बस अयोध्या से रात करीब 8 बजे रवाना होगी। इस दौरान जोधपुर से अयोध्या जाने वाली बस का किराया 1400 रुपए लगेगा। जोधपुर से अयोध्या की दूरी करीब 1061 किलोमीटर है। वर्तमान में अयोध्या के लिए एक भी रोडवेज बस संचालित नहीं की जा रही है।

महिलाओं को 50 प्रतिशत छूट

राजस्थान के सात संभागों जोधपुर, जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा और अजमेर से सीधी अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू होगी। इसके तहत महिलाओं को किराए में 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी। लेकिन यह छूट राजस्थान की सीमा तक ही लागू होगी। वहीं निजी ट्रेवल्स की बसें सीधी अयोध्या नहीं चलती हैं। ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट बस ऑनर्स एसोसिएशन के सदस्य मनीष जैन ने बताया कि एसोसिएशन आगामी दिनों में अयोध्या के लिए बस चलाने की प्लानिंग कर रही है। वर्तमान में कानपुर, लखनऊ के लिए निजी बसें चल रही है।

ये भी पढ़ें: सोने की कीमत में यहां दर्ज की गई भारी गिरावट, जानें यूपी में 22 कैरेट गोल्ड का क्या है दाम

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *