India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

MQ–9B predator drone: दुश्मन का बनेगा काल, अमेरिका 31 MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन भारत को देने को तैयार, जानें इसकी खूबियां

MQ-9B predator drones

नई दिल्ली. MQ–9B predator drone: भारत तकनीकी के क्षेत्र में खुद को मजबूत बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। इसी क्रम में अमरीका के जो बाइडन प्रशासन ने भारत को 3.99 अरब यूएस डॉलर की अनुमानित लागत पर 31 एमक्यू-9बी सशस्त्र ड्रोन की बिक्री को गुरुवार को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस मेगा ड्रोन सौदे की घोषणा जून 2023 में पीएम नरेंद्र मोदी की अमरीका की राजकीय यात्रा के दौरान की गई थी। प्रस्तावित सौदे के अंतर्गत अमरीका की ओर से भारत को 31 हाई एल्टीट्यूड लॉन्ग एंड्यूरेंस (हॉल) यूएवी मिलेंगे, जिनमें से नौसेना को 15 सीगार्जियन ड्रोन मिलेंगे, जबकि सेना और वायु सेना को आठ-आठ ग्राउंड वर्जन स्काईगार्डियन ड्रोन मिलेंगे।

Rajasthan update: वन एवं पर्यावरण मंत्री का अवैध खनन पर बड़ा एक्शन, सामग्री जप्त कराकर संबंधित व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज करने के दिए निर्देश

अमरीकी संसद को करवाया अवगत

अमरीकी रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी ने एक बयान में कहा कि एमक्यू-9बी रिमोटली ड्रोन और संबंधित उपकरणों की भारत सरकार को संभावित विदेशी सैन्य बिक्री को मंजूरी देने का निर्णय लिया है। अमरीकी संसद को इस बारे में सूचित करते हुए प्रमाणीकरण भी दे दिया है। माना जा रहा है कि जल्द अमरीकी कांग्रेस की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर भारत सरकार को सूचित किया जायेगा।

बम और मिसाइल ले जाने में सक्षम है ड्रोन

एमक्यू-9बी ड्रोन हवा में 35 घंटे तक लगातार उड़ान भर सकता है और 40 हजार फुट की ऊंचाई तक ऑपरेट किया जा सकता है। यह वजनी बमों और मिसाइलों को लेकर भी उड़ान भर सकता है। इससे मानवरहित निगरानी और टोही गश्त को और बढ़ाया जा सकेगा। नौसेना पहले से ही तमिलनाडु के राजली एयरबेस से 2 प्रीडेटर ड्रोन ऑपरेट कर रही है, जिन्हें अमरीका से लीज पर लिया गया है।

Former jharkhand CM Hemant Soren: हेमंत सोरेन को कोर्ट में किया गया पेश, ईडी को मिली एक दिन की कस्टडी

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *