India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Loksabha elections: प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी ! कांग्रेस ने बदली रणनीति

Priyanka Gandhi

लखनऊ. Loksabha elections: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का रायबरेली से चुनाव लड़ना तय हो चुका है। पार्टी के उच्च स्तरीय संगठन में इस पर चर्चा की जा चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि 15 अप्रैल के बाद उनके नाम की घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही रायबरेली में बड़ी रैली करने की तैयारी भी की जा रही है। रायबरेली से गांधी परिवार का बहुत पुराना रिश्ता है। यहां से कई सदस्य लोकसभा पहुंच चुके हैं। इंदिरा गांधी इस सीट से दो बार सांसद रहीं, जबकि सोनिया गांधी इस सीट से चार बार संसद पहुंचीं। स्वास्थ्य कारणों के चलते इस बार सोनिया गांधी ने राज्यसभा का रुख कर लिया। वह राजस्थान से राज्यसभा सांसद चुनी गई हैं। इसके बाद अटकलें तेज हो गई थीं कि अब रायबरेली से चुनाव कौन लड़ेगा। पार्टी का जिला संगठन और समर्थक प्रियंका गांधी को मैदान में उतारने की मांग करते रहे हैं। वे दिल्ली जाकर अपनी बात रख चुके हैं।

दिल्ली की बैठक में हुई थी उम्मीदवारी पर चर्चा

रायबरेली से उम्मीदवारी को लेकर अब स्थिति लगभग साफ हो रही है। सूत्रों का कहना है कि पिछले दिनों दिल्ली में हुई बैठक में इस पर चर्चा की गई थी। संगठन के उच्च पदाधिकारी ने प्रियंका को रायबरेली से चुनाव मैदान में उतारने की बात रखी। सूत्रों का दावा है कि अब पार्टी इसके लिए तैयार हो गई है। बताया जा रहा है कि 15 अप्रैल के बाद कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची आएगी और इसमें उनके नाम की भी घोषणा कर दी जाएगी।

जिला संगठन ने जताई उम्मीद

एचटी मीडिया के खबर के अनुसार, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि पार्टी संगठन प्रियंका को रायबरेली से चुनाव लड़ाने के लिए बाकायदा प्रस्ताव पास कर भेज चुका है। कार्यकर्ताओं तक को उम्मीद है कि वह यहां से चुनाव लड़ेंगी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *