India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Amit Shah In Udaipur: अमित शाह 20 को राजस्थान में करेंगे चुनावी शंखनाद, लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी बना रही ये प्लान

Amit Shah Home minister

उदयपुर.Amit Shah In Udaipur: भाजपा लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी से जुट गई है। बीजेपी मेवाड़ की धरा से लोकसभा चुनाव का आगाज करेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए उदयपुर में मेवाड़-वागड़ की तीन लोकसभा सीटों की बैठक की जाएगी। इसमें उदयपुर, बांसवाड़ा और चित्तौडग़ढ़ शामिल है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 फरवरी को उदयपुर आएंगे।

यह रहेगा अमित शाह का कार्यक्रम

इस बैठक में बूथ अध्यक्ष एवं उसके ऊपर के समस्त कार्यकर्ता, समस्त जनप्रतिनिधि, कलस्टर के कार्यकर्ता का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस कार्य के लिए सभी जिलों में मंडल के प्रभारियों को प्रवास करना होगा। इसके तहत वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को विधानसभा स्तर पर लगाकर 20 फरवरी के पहले कार्यकर्ता सम्मेलन सफल बनाने की दिशा में कार्य शुरू किया जाएगा। 20 फरवरी को नई कृषि मंडी के परिसर में सुबह 11.30 बजे कार्यक्रम होगा। इस सम्मेलन के मुख्य वक्ता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह होंगे।

मेवाड़-वागड़ से लोकसभा चुनाव का करेंगे शंखनाद

इस कार्यक्रम से मेवाड़-वागड़ क्षेत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। इस बार बीजेपी का लक्ष्य लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटे हासिल करना है। इसको लेकर भाजपा लगातार रणनीति बनाकर काम कर रही है। इस मिशन को ध्यान में रखते हुए भाजपा मेवाड़ और वागड़ से लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू करने जा रही है।

कांग्रेस में आ रहा भूचाल

एक तरफ भाजपा युद्ध स्तर पर लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। वहीं कांग्रेस की अन्तर्कलह राजस्थान में परेशानी का सबब बनी हुई है। क्योंकि पिछले दो तीन दिनों से महेन्द्रजीतसिंह मालवीय के भाजपा में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है। इन चर्चाओं के बीच पीसीसी चीफ और नेता प्रतिपक्ष के बयान भी सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *