India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

CM Arvind Kejriwal: ED ने केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगी

Cm Arvind kejriwal

नई दिल्ली. CM Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब घोटाला के मामले में ED ने गुरुवार देर शाम पूछताछ के CM केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद ‘APP‘ ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, ईडी ने केजरीवाल को आज PMLA कोर्ट में पेश किया।

600 करोड़ तक पहुंच सकता है ये मामला

ईडी ने कई लोगों की चैट का हवाला दिया है। ईडी ने बताया कि कई लोगों को भारी भरकम कैश दिया गया। रिश्वत के पैसे कैश में दिए थे। यह मामला 100 करोड़ का नहीं 600 करोड़ तक पहुंच सकता है। ईडी ने यह भी कहा कि सबूत पुख्ता हैं, इसलिए मनीष सिसोदिया को भी जमानत नहीं मिल पा रही है। 45 करोड़ रुपये हवाला के जरिए गोवा भेजे गए थे। ईडी ने गिरफ्तार आरोपियों और गवाहों के बयानों का हवाला दिया। ईडी ने कहा कि केजरीवाल चुनाव के लिए गोवा-पंजाब के लिए फंडिंग चाहते थे।

ईडी ने कहा केजरीवाल शराब घोटाले के सरगना

ईडी ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को घोटाले का सरगना हैं। ईडी ने केजरीवाल पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। ईडी ने कहा कि विजय नायर, कैलाश गहलोत के दिए बंगले में रह रहा था। नायर केजरीवाल के लिए काम कर रहा था। वह केजरीवाल का बेहद करीबी है।

कविता ने आप पार्टी को 300 करोड़ दिए थे

ईडी ने कहा की केजरीवाल प्रत्यक्ष रूप से आबकारी मामले में शामिल थे। ईडी ने कहा विजय नायर बिचौलिए के तौर पर केजरीवाल और के कविता के लिए काम कर रहा था। विजय मुख्यमंत्री आवास के पास रहता था। वह मीडिया प्रभारी था। ईडी ने कहा कि कविता ने आप पार्टी को 300 करोड़ दिए थे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *