India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Top Ropeways: राजस्थान को मिला बड़ा तोहफा, पर्वतमाला योजना के तहत 12 जिलों में बनेंगे 16 रोप-वे

Union minister Nitin Gadkari

जयपुर. Top Ropeways: प्रदेश की भाजपा सरकार राजस्थान में पर्यटन (विशेष रूप से धार्मिक) को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और सीएम भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के बीच हुई चर्चा के बाद सरकार ने 12 जिलों में 16 रोप-वे बनाने की योजना तैयार कर ली है। सरकार यह योजनाएं केन्द्र सरकार को भेजेगी। केन्द्रीय प्रवर्तित योजना में मंजूरी मिलने के बाद इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। पहले चरण में सार्वजनिक निर्माण विभाग और NHAI सवाईमाधोपुर, बूंदी, जयपुर, उदयपुर, राजसमंद, सीकर, जोधपुर, दौसा, बारां, बांसवाड़ा, अजमेर और चित्तौड़गढ़ में रोप-वे विकसित करने के लिए मिलकर काम करेंगे। इन 12 जिलों में 16 रोप वे बनाए जाएंगे। इन रोप-वे के बन जाने से राजस्थान के कई धार्मिक स्थलों पर जाना आसान तो होगा ही, साथ ही यह टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।

महज पांच दिन में स्थान चिह्नित

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 12 फरवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के साथ बैठक की। इसमें पर्वतमाला परियोजना के तहत रोप-वे बनाए जाने की जानकारी दी। इसके तुरंत बाद राजस्थान सरकार एक्शन मोड में आई। इसका काम सार्वजनिक निर्माण विभाग को सौंपा गया है। इस पर तेजी से काम शुरू किया गया। पर्यटन विभाग से चर्चा कर महज पांच दिन में ही रोप वे की जगह चिह्नित कर ली। संभवतः सोमवार को रोप-वे के प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेज दिए जाएंगे।

रोप-वे का महत्व

रोप-वे यानी रस्सी या तारों के सहारे बनने वाला रास्ता। आमतौर पर इसका प्रयोग पहाड़ी इलाकों में आवागमन सुगम बनाने के लिए किया जाता है। प्रदेश में ये रोप-वे बन जाते हैं तो धार्मिक स्थलों पर आना-जाना आसान हो जाएगा।

IAS Jasmeet Singh: राजस्थान के कलेक्टर ने कर दिया ऐसा, जिसकी चर्चा चारों ओर, इनकी पत्नी भी है डीएम

किस जिले में कहां रोप वे प्रस्तावित

  • रूठी रानी महल से हवामहल, जयसमंद, उदयपुर
  • कुंभलगढ़ से लाखेला, राजसमंद
  • त्रिनेत्र गणेश जी, सवाईमाधोपुर
  • रामेश्वर महादेव मंदिर, बूंदी
  • आमेर.नाहगरढ़, जयपुर
  • चौथ का बरवाड़ा, सवाईमाधोपुर
  • राजसमंद झील के चारों तरफ, राजसमंद
  • इंद्रगढ़, बूंदी
  • जीणमाता मंदिर से काजल शिखर मंदिर, सीकर
  • कृष्णा माताए रामगढ़, बारां
  • समाय माता से भंडारिया हनुमान, मदारेश्वर, बांसवाड़ा
  • राजाजी का तालाब, तारागढ़, अजमेर
  • चित्तौड़गढ़ किला, चित्तौड़गढ़।
  • सिद्धनाथ मंदिर, कायलाना, जोधपुर
  • श्री गढ़ गणेश जी मंदिर, ब्रह्मपुरी, जयपुर
  • भैरव मंदिरए मेहंदीपुर बालाजी, दौसा
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *