India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

IAS Jasmeet Singh: राजस्थान के कलेक्टर ने कर दिया ऐसा, जिसकी चर्चा चारों ओर, इनकी पत्नी भी है डीएम

IAS jasmeet Singh Sandhu

जयपुर.IAS Jasmeet Singh: राजस्थान के एक कलेक्टर की सादगी के सभी मुरीद हो गए। इनकी चर्चा अब पूरे प्रदेश में है। मामला उदयपुर के सलूम्बर जिले से जुड़ा है। मामला ये है कि यहां स्थित एक सार्वजनिक पुस्तकालय में हां, मैं सावित्रीबाई फुले नाटक का संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया था। सार्वजनिक पुस्तकालय सलूंबर में विशाखा संस्था की ओर से आयोजित इस नाटक में सलूम्बर जिले के 20 गांव की 180 किशोरियों, 25 महिलाओं और जनप्रतिनिधियों ने इसमें हिस्सा लिया। कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सलूम्बर कलक्टर जसमीत सिंह संधू भी शामिल हुए। यहां कलेक्टर ने मंच साझा नहीं किया बल्कि इन बेटियों के संग जमीन पर बैठ गए और नाटक देखने लगे।

कलेक्टर की सादगी के कायल हैं यहां के लोग
दरअसल IAS जसमीत सिंह संधू की सादगी का पूरा सलूम्बर जिला कायल है, शुक्रवार को फिर कलेक्टर ने बेटियों के साथ जमीन पर बैठकर जो सन्देश दिया वह अपने आप में उदाहरण है। इससे पूर्व कलक्टर एक ग्राम पंचायत में किसानों से संवाद करते समय किसानों के बीच जमीन पर बैठ गए थे। नाटक को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने भी देखा।

MOU in Rajasthan-haryana: राजस्थान के इन तीन जिलों को हरियाणा से मिलेगा यमुना का पानी, दो राज्यों के बीच हुआ एमओयू

नाटक में इन घटनाओं के बारे में बताया गया
नाटक में लड़कियों में समाज में शिक्षा, जातिगत भेदभाव उनके जीवन को कैसे प्रभावित कर रहा है की घटनाओं को दर्शाया। नाटक में विशाखा संस्था सलूंबर से उमा, बसंती शिल्पा, छोटू राम, शिवदयाल तथा हम कदम केंद्र से प्रियंका आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया। नाटक में सावित्री, ज्योतिबा फुले ओर आस–पास के अन्य किरदारों को पूरी तरह से जीवंत किया गया। मुम्बई रंगमंच और आकाशवाणी की कलाकार शिवांगी भुजबल और शिल्पा साने द्वारा नाटक का निर्देशन सुषमा देशपाण्डे का था। जसमीत सिंह संधू की पत्नी आईएएस अर्तिका शुक्‍ला भी राजस्थान के दूदू जिले की डीएम हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *