India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Chinook helicopter: IAF चिनूक हेलीकॉप्टर की पंजाब में कराई आपात लैंडिंग, चालक दल और हेलीकॉप्टर सुरक्षित

Chinook helicopter

नई दिल्ली. Chinook helicopter: भारतीय वायु सेना (Indian Air force) के एक चिनूक हेलीकॉप्टर (chinook helicopter) में रविवार को अचानक तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलते संगरूर जिले के बरनाला कस्बे में इसे आपातकालीन लैडिंग (emergency landing) करनी पड़ी। वायु सेना के अधिकारियों ने बताया है कि हेलीकॉप्टर अपनी नियमित उड़ान पर था। इसी दौरान तकनीकी खराबी का पता चलते ही इसे तत्काल एक खेत में उतारा गया। हेलीकॉप्टर और पायलट दोनों सुरक्षित हैं।
हेलीकॉप्टर की लैंडिंग वाली जगह पर भारतीय वायु सेना की रिकवरी टीम पहुंच गई है।

हेलीकॉप्टर को वापस उड़ाने के लिए तकनीकी दिक्कत दूर की जा रही है।भारतीय वायु सेना इस घटनाक्रम की जांच करने में जुट गई है। गौरतलब है कि चिनूक हेलीकॉप्टर में कई बार आग लगने की घटनाएं होने के बाद अमरीका ने इसे अपने बेड़े से हटा दिया है। बोइंग के भारत प्रमुख सलिल हप्ते ने कहा कि भारतीय वायु सेना के चिनूक में ऐसी कोई समस्या नहीं है।

भारत के पास 15 चिनूक हेलीकॉप्टर

भारत ने अमरीका से 15 सीएच-47 चिनूक हेलीकॉप्टर मंगाए हैं। यह लद्दाख और सियाचिन जैसे इलाके में तैनात किए गए हैं। यह एम 777 तोप ले जाने में सक्षम हैं। यह हेलीकॉप्टर भारतीय सैन्यबलों को एयरलिफ्ट करने में मदद करता है। भारत को फरवरी 2019 में पहला चिनूक हेलीकॉप्टर का बैच मिला था।

दुनिया का सबसे तेज परिवहन हेलीकॉप्टर

चिनूक हेलीकॉप्टर 315 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से दौड़ने वाला दुनिया का सबसे तेज परिवहन हेलीकॉप्टर है। इसकी चौड़ाई 12.5 और ऊंचाई 18.11 फीट होती है। यह दो पंखों वाला हेलीकॉप्टर है। इसमें दो पायलट के साथ तीन सदस्यीय क्रू संचालित करता है। इसकी रेंज 780 किलोमीटर तक है। इसे भारी परिवहन के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *