India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

PM kisan samman Nidhi: PM मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर, जारी करेंगे ये 16वीं किस्त; किसानों के खातों में जाएंगे 21 हजार करोड़

PM kisan samman Nidhi

मुंबई. PM kisan samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त जारी करेंगे। ये किश्त सीधे उनके खाते में जाएगी। महाराष्ट्र के यवतमाल में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खाते में किस्त के पैसे ट्रांसफर करेंगे। इससे पहले 15 नवंबर 2023 को 15वीं किस्त जारी की थी। आज प्रधानमंत्री देश के पात्र किसानों के बैंक खातों में लगभग 21 हजार करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करने वाले हैं। गौरतलब है कि केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जिसे किसानों के लिए चलाया जाता है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये की किस्त दी जाती है।

किसान रखे इन जरूरी बातों का ध्यान

  • पीएम किसान योजना के अंतर्गत ऐसे किसानों की किस्त अटक सकती है, जिनका आधार कार्ड उनके बैंक खाते से लिंक नहीं है। योजना के तहत ऐसा करना जरूरी है, वरना किस्त के लाभ से आप वंचित रह सकते हैं।
  • योजना से जुड़ने के बाद किसानों को भू-सत्यापन करवाना अनिवार्य है। अगर आपने ये काम नहीं करवाया है, तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। नियमों के तहत योजना से जुड़े प्रत्येक किसान को ये काम करवाना जरूरी है।
  • आप पीएम किसान योजना से जुडते हैं, तो आपको आवेदन फॉर्म भरना होता है। ऐसे में अगर इसमें कोई गलती है, नाम गलत भरा है, आधार नंबर गलत भरा है या फिर बैंक खाते की जानकारी गलत दर्ज की है आदि। तो ऐसी स्थिति में भी आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।

खाते में पैसे आए या नहीं बैंक जाकर पता करें

देशभर के लाभार्थी किसानों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार होता है। हालांकि, किसी कारण आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर किस्त प्राप्त होने का मैसेज न आए, तो आप अपने नजदीकी बैंक जाकर अपनी पासबुक में एंट्री करवाकर जान सकते हैं कि आपको किस्त के पैसे मिले हैं या नहीं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *