India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Poonam Pandey: फर्जी डेथ स्टंट पर बोलीं पूनम पांडे, ‘मेरा मकसद कुछ और था, लेकिन लोगों ने…’

Poonam Pandey fake death stunt

नई दिल्ली. Poonam Pandey: 2 फरवरी को पूनम पांडे के निधन की खबर उनके ही इंस्टाग्राम हैंडल से सामने आई। जिससे एक बारगी फैंस सदमे में आ गए, उनकी ये खबर काफी ट्रेंड में रही। 24 घंटों के बाद पूनम पांडे ने वीडियो शेयर किया और बताया कि उन्होंने ये सब सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरुकता बढ़ाने के लिए किया था।
पूनम अपने फेक डेथ स्टंट को लेकर कई बार सफाई दे चुकी हैं। लेकिन लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया। आज भी उनको लेकर तंज कसने से बाज नहीं आ रहे।पूनम पांडे ने इसको लेकर कई बार बताया, लेकिन एक बार फिर उन्होंने एक पोस्ट शेयर की है।

सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरुकता फैलाई

अपने रिसेंट पोस्ट में पूनम पांडे ने एक बार फिर एक लंबा नोट लिखा है। इसके साथ ही कैप्शन में हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी बनाया है। इस पोस्ट में पूनम ने लिखा, ईमानदारी से कहूं तो मैं खुश हूं कि बहुत से लोगों को मेरे ऐसा करने से फायदा हुआ और लोगों ने सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरुकता फैलाई। जो मैं असल में करना चाहती थी।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Poonam Pandey (@poonampandeyreal)

फेक डेथ स्टंट का लोगों ने किया गलत इस्तेमाल

पूनम ने इस पोस्ट में आगे लिखा, ‘लेकिन मुझे इस बात से दुख हुआ कि कुछ लोगों ने इसका फाइनेंशियली फायदा उठाया और मुझे इस बहाने से आगे बढ़ाया, लेकिन मैं हमेशा इसके साथ खड़ी रहूंगी। अब और हमेशा अपना सपोर्ट देना जारी रखूंगी। बाकी आप सभी को जांच करनी है कि इसे कमर्शियल किसने बनाया।’

स्टंट पर ट्रोल हुई थीं एक्ट्रेस

पूनम पांडे ने दावा किया है कि उनकी इस खबर के बाद स्टेकहोल्डर्स ने उनकी टीम को लीगल नोटिस भेजा। बता दें कि पूनम पांडे के निधन की खबर जैसे ही आई वो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई। कई बड़े सितारों ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे दी। बाद में जब उनके जिंदा होने का वीडियो सामने आया तो वो जमकर ट्रोल भी हुईं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *