India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

CM BhajanLal Sharma: रेड लाइट में रुके सीएम भजनलाल… काफिला देख लोग बोले: ऐसा तो पहले कभी नहीं हुआ

CM Bhajan Lal Sharma

जयपुर. CM BhajanLal Sharma: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने VVIP विजिट के दौरान जयपुर में लगने वाले जाम से शहरवासियों को राहत देने को लेकर बड़ा निर्णय किया है। उन्होंने तय किया है कि उनके आने-जाने के दौरान अब शहर में ट्रेफिक नहीं रोका जाएगा। वे आम आदमी की तरह आएंगे-जाएंगे। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक यू. आर.साहू को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी तय किया है कि रास्ते में लालबत्ती है तो उनका काफिला रुकेगा।

इसी के चलते बुधवार रात मुख्यमंत्री भजनलाल जब बाड़मेर से लौटे तो जेएलएन मार्ग स्थित ओटीएसी चौराहे पर लाल बत्ती पर सीएम का काफिला रुका। आम लोगों की तरह रुके मुख्यमंत्री को देख लोग हैरान रह गए। इस दौरान सीएम की सुरक्षा में पूरा काफिला और जाप्ता भी रेड लाइट पर रुका रहा।

सोशल मीडिया पर वायरल

काफिला रुका देख कुछ लोग मुख्यमंत्री भजनलाल की फोटो लेते और वीडियो बनाते नजर आए। लोग यही कहते नजर आए कि ऐसा तो पहले कभी नहीं देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री आम लोगों की तरह लाल बत्ती पर रुके हो। मुख्यमंत्री के इस निर्णय की सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ की। उनकी फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए गए।

VVIP के बढ़ते मूवमेंट को लेकर लिया निर्णय
राजधानी जयपुर में कई बार ट्रेफिक जाम होने से गंभीर मरीजों को परेशानी हो रही थी। हालांकि कुछ मौकों पर मुख्यमंत्री के काफिले ने एंबुलेंस को रास्ता भी दिया था। लेकिन जयपुर में पिछले कई दिनों से वीवीआइपी विजिट बढ़ गई थी, जिसके कारण जेएलएन मार्ग और टोंक रोड सहित अन्य मार्गों पर जाम ज्यादा नजर आ रहा था। मुख्यमंत्री खुद भी जेएलएन मार्ग स्थित ओटीएस में रह रहे हैं। उनका जितनी बार भी आना जाना होता है, उतनी ही बार जेएलएन मार्ग पर ट्रेफिक रोका जाता है। बार-बार लगने वाले जाम के चलते ही मुख्यमंत्री ने यह निर्णय किया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *