India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

PM Modi in West Bengal: मोदी ने पश्चिम बंगाल को दी 15,000 करोड़ की सौगात, संदेशखाली को लेकर TMC पर किया हमला

PM Modi in West Bengal

नई दिल्ली. PM Modi in West Bengal: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में 15,000 करोड़ रूपए के विकास की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। PM मोदी ने नादिया जिले के कृष्णानगर में आयोजित एक कार्यक्रम में इन परियोजनाओं का उद्घाटन किया। मोदी ने कहा कि इन पहलों का उद्देश्य पश्चिम बंगाल को एक विकसित राज्य बनाना है। ये परियोजनाएं पश्चिम बंगाल की आर्थिक वृद्धि को गति प्रदान करेंगी और रोजगार के अवसर पैदा करेंगी। इस दौरान PM ममता सरकार को आड़े हाथों लेने से नहीं चुके। कार्यक्रम में राज्यपाल सीवी आनंद बोस भी मौजूद रहे।

15,000 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन

PM ने पुरुलिया जिले में स्थित दामोदर घाटी निगम के रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन चरण II (2×660 मेगावाट) की आधारशिला रखी। उन्होंने मेजिया थर्मल पावर स्टेशन में 650 करोड़ रुपए की लागत से विकसित ग्रिप गैस डिसल्फराइजेशन (FGD) प्रणाली का उद्घाटन किया। मोदी ने 1,986 करोड़ रुपए की लागत से बने एनएच-12 के 100 किलोमीटर लंबे फरक्का-रायगंज खंड के चार लेन का उद्घाटन किया।

ये रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित

प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य में 940 करोड़ रुपये से अधिक की चार रेल परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं। इनमें दामोदर- मोहिशिला लाइन का दोहरीकरण, रामपुरहाट और मुरारई के बीच तीसरी लाइन, बाजारसौ-अजीमगंज रेल लाइन का दोहरीकरण और अजीमगंज और मुर्शिदाबाद को जोड़ने वाली एक नई लाइन शामिल है।

संदेशखाली की माताएं-बहनों पर हो रहे अत्याचार

पीएम मोदी ने ममता सरकार पर भी हमला किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि TMC एम्स-कल्याणी से खुश नहीं, पर्यावरण मंजूरी को मुद्दा बना रही है। टीएमसी सरकार के कामकाज के तरीके से बंगाल के लोग निराश हैं। संदेशाली में माताओं और बहनों पर अत्याचार किया जा रहा है। देश में इसकी निंदा की जा रही है। संदेशखाली की माताएं-बहने ममता की गुहार लगा रहीं, लेकिन उनकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनता इन लोगों को सबक सिखाएंगी।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *