India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Lok sabha Election 2024: राजस्थान में इसलिए काट दिए इन 5 सांसदों के टिकट, ये है इनसाइड मामला

जयपुर. Lok sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार शाम लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। 10 लोकसभा सीटों पर नामों की घोषणा की जाना अभी बाकी है। राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीटें हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, चार केन्द्रीय मंत्री राजस्थान से चुनाव लड़ेंगे।

वहीं पांच वर्तमान सांसदों के टिकट काट दिए हैं, जबकि कांग्रेस से भाजपा में आए दो नेताओं को लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है। राजस्थान से ही राज्यसभा सांसद और केन्द्र में मंत्री भूपेन्द्र यादव को पार्टी ने इस बार अलवर से चुनाव लड़वाया जा रहा है। अलवर से सांसद रहे बाबा बालकनाथ विधायक बन चुके हैं और यह सीट खाली थी। पन्द्रह में से एक सीट पर महिला को उम्मीदवार बनाया है। जिन पांच सांसदों के टिकट काटे गए, उसके पीछे कई कारण सामने आए। जिसके आधार पर शीर्ष नेतृत्व ने ये निर्णय लिया है।

इनके कटे टिकट, ये रहे कारण

चूरू- सबसे बड़ा झटका दो बार के सांसद राहुल कस्वां को लगा है। विधानसभा चुनाव के दौरान तारानगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे राजेन्द्र राठौड़ को हराने में इनकी भूमिका मानी गई। सासंद की ओर से लोगों को राठौड़ के खिलाफ वोट करने की बातें कही। राठौड़ चुनाव हार गए। इसके बाद लोगों ने सासंद स्वीकार नहीं के पोस्टर लगाए जो खूब चर्चा में रहे। राठौड़ खुद ने भी सांसद पर उन्हे हरवाने का आरोप लगाए थे।

उदयपुर- सांसद अर्जुनलाल मीना लम्बे समय से बीमार है और सक्रिय नहीं है। इस वजह से उनका टिकट काट दिया गया है। अर्जुनलाल मीना बीमारी के चलते पिछले दिनों उदयपुर में अमित शाह के कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए थे।

बांसवाड़ा-डूंगरपुर- सांसद कनकमल कटारा का भी टिकट काट दिया है। यहां भाजपा को बीएपी से थोड़ी चुनौती मिल रही थी। ऐसे में पार्टी को कद्दावर चेहरे की तलाश थी। यह तलाश कांग्रेस विधायक महेन्द्र जीत सिंह मालवीया के रूप में पूरी हुई। उन्हे भाजपा में शामिल कर उन्हे टिकट देकर प्रत्याशी बना दिया।

BJP Candidate first List: भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, PM Modi सहित 195 दिग्गज नेताओं के नाम शामिल, राजस्थान के 15

जालोर- विधानसभा चुनाव हारे सांसद देवजी पटेल का टिकट काट दिया है। उनकी जगह नया चेहरे को मैदान में उतारा है। देवजी पटेल का लम्बे समय से विरोध था। विधायक का टिकट दिया था, उस समय भी उनका विरोध हुआ और वे चुनाव हार गए।

भरतपुर- वर्तमान सांसद रंजीता कोली का टिकट काटकर पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली को टिकट दिया है। भरतपुर जिले के कुछ विधायक और जिला संगठन रंजीता कोली का लगातार विरोध कर रहे थे और कुछ विवादित मामले भी सामने आए थे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *