India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

PM Modi programmes: एक्शन मोड में PM मोदी: 10 दिन में 12 प्रदेशों का दौरा, धुआंधार जनसभाओं की बनाई योजना

PM Narendra Modi

नई दिल्ली. PM Modi programmes: केंद्रीय निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा कभी भी समय कर सकता है। घोषणा के बाद देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी। चुनावी बिगुल बजने से पहले पीएम मोदी अगले 10 दिनों में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का दौरा करेंगे। सामने आ रहा है की पीएम मोदी 29 कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं। प्रधानमंत्री के भावी कार्यक्रमों के बारे में अधिकारियों ने बताया कि PM मोदी तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, जम्मू-कश्मीर, असम अरुणचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। मोदी दिल्ली में भी एक कार्यक्रम में शरीक होंगे।

PM का फोकस 10 साल के कार्यकाल पर

अप्रैल-मई में होने वाले आम चुनाव-2024 से पहले प्रधानमंत्री मोदी अलग-अलग- राज्यों में लाखों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण कर रहे हैं। सियासी जानकारों का मानना है कि पीएम मोदी अपने 10 साल के कार्यकाल में हुए विकास और भाजपा नीत सरकार के कल्याणकारी एजेंडे की तरफ जनता का ध्यान खींचने का प्रयास कर रहे हैं।

अगले 10 दिन में 12 राज्यों का दौरा

सोमवार को पीएम मोदी तेलंगाना के आदिलाबाद में कई विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे। प्रधानमंत्री आदिलाबाद में जनसभा संबोधित करेंगे। मोदी 5 मार्च को तेलंगाना के संगारेड्डी में भी कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। तेलंगाना के बाद प्रधानमंत्री तमिलनाडु के कलपक्कम में भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम लिमिटेड (भाविनी) का दौरा करेंगे। वे चेन्नई में भी रैली को संबोधित करेंगे।

बिहार दौरा भी करेंगे पीएम मोदी

इसके बाद ओडिशा की यात्रा पर जाने का कार्यक्रम है। हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देने के बाद मोदी एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे। वे ओडिशा के चंडीखोल में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल दौरे पर रवाना हो जाएंगे। छह मार्च को पीएम मोदी कोलकाता में विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे। बारासात में जनसभा को संबोधित करने की योजना है। अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के बाद पीएम मोदी बिहार जाएंगे। पीएम मोदी बेतिया में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

दिल्ली के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे मोदी

बिहार के बाद प्रधानमंत्री 7 मार्च को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेंगे। इसी दिन शाम को दिल्ली लौटने की योजना है। एक मीडिया कार्यक्रम में भाग लेने के बाद PM मोदी राष्ट्रीय राजधानी में पहले राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार में भाग लेंगे। 8 मार्च की शाम मोदी असम रवाना होंगे। असम के जोरहाट में प्रसिद्ध अहोम सेना कमांडर लाचित बोरफुकन की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि पीएम जोरहाट में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

यूपी और दिल्ली को देंगे सौगात

असम के बाद पीएम मोदी अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग में सेला सुरंग का उद्घाटन करेंगे। मोदी राजधानी ईटानगर में कई विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे। इसके बाद वे पश्चिम बंगाल का भी दौरा करेंगे। सिलीगुड़ी में विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के बाद जनसभा को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है। अधिकारियों के मुताबिक 10 मार्च को पीएम मोदी उत्तर प्रदेश में होंगे। प्रधानमंत्री आजमगढ़ में विभिन्न परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 11 मार्च को पीएम मोदी दिल्ली में ‘नमो ड्रोन दीदी’ और ‘लखपति दीदी’ कार्यक्रम से जुड़े एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद द्वारका एक्सप्रेस-वे के हरियाणा खंड का उद्घाटन करेंगे। इसी दिन शाम को प्रधानमंत्री मोदी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के एक कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।

गुजरात और राजस्थान भी आएंगे पीएम

12 मार्च को पीएम मोदी गुजरात के साबरमती और राजस्थान के पोखरण के दौरे पर रहेंगे। 13 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात और असम में तीन महत्वपूर्ण सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला रखने की योजना है। समाज के वंचित वर्गों से संपर्क साधने के लिए मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से एक आउटरीच कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *