India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

CM Bhajan Lal Sharma: भजनलाल सरकार महिलाओं को फ्री में करवाएगी अयोध्या की यात्रा

CM Bhajan Lal Sharma

चित्तौड़गढ़. CM Bhajan Lal Sharma: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय पेपरलीक से युवाओं के साथ धोखा किया गया। बेरोजगारों से छलावा किया, लेकिन हम युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वालों को नहीं छोडे़ंगे। इसको लेकर SIT का गठन किया जा चुका है। 50 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शर्मा यहां आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। निम्बाहेड़ा की कृषि उपज मण्डी में आयोजित किसान सम्मेलन एवं किसान सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार एक हजार महिलाओं को अयोध्या की यात्रा करवाएगी। इससे पूर्व केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में डेढ़ लाख अफीम के पट्टे देंगे। इस दौरान वरिष्ठ नेता प्रभुलाल सैनी, राज्य सभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, कैबिनेट मंत्री हेमन्त मीणा, सहकारिता मंत्री गौतम दक, पूर्व मंत्री नरपतसिंह राजवी आदि मौजूद रहे।

विकास में नहीं रखेंगे कमी : सीपी जोशी

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि पिछले 10 साल में चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में विकास में कोई कमी नहीं रखी और आगे भी नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद मार्फिन की वजह से किसी भी किसान का पट्टा नहीं काटा गया।

पर्यटन स्थल करेंगे विकासित

PM नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोच केयर कॉम्प्लेक्स का वर्चुअल शिलान्यास किया। इस मौके सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि जैसलमेर और बाड़मेर जिलों के पर्यटन स्थलों का सर्किट बनाकर उनका विकास किया जाएगा।

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण

  • पीएमजीएसवाई फेस 3 में निर्मित अंबामाता से माराजिवी सड़क, मांगरोल अरनोदा सड़क एवं एनएच 79 से लसड़ावन सड़क
  • नीमच फाटक से कदमाली ब्रिज तक सड़क चौड़ाईकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य
  • डीएमएफटी में निर्मित चंगेड़ी से बावड़ी खेड़ा सड़क निर्माण, शारदा पेट्रोल पंप से
  • मेवातों की झोपड़ी तक सड़क डामरीकरण एवं खेल स्टेडियम अरनिया जोशी के निर्माण कार्य
  • नवनिर्मित उप तहसील भवन, कनेरा
  • हुकेडिया एनिकट निर्माण कार्य जलोदा जागीर, छोटी सादड़ी
  • पालखंदा एनीकट का मरम्मत कार्य, जलोदा जागीर, छोटी सादड़ी

इन कार्यो के हुए शिलान्यास

  • पीएमश्री योजना के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जावदा द्वितीय,
  • निम्बाहेड़ा में विकास कार्य
  • 33/11 केवी जीएसएस, नारायणी चौकी, छोटी सादड़ी
  • 33/11 केवी जीएसएस, वसुंधरा विहार, निम्बाहेड़ा
  • बाड़ी मानसरोवर बांध के अधिशेष जल से 600 हेक्टेयर अतिरिक्त कमांड क्षेत्र में सोलर
  • आधारित सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली का निर्माण कार्य
  • आईटीआई कॉलेज, कारूंडा का शिलान्यास
  • – भावलिया बांध के अधिशेष जल से 150 हेक्टेयर अतिरिक्त कमांड क्षेत्र में सोलर आधारित
  • सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली का निर्माण कार्य का शिलान्यास
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *