India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Bihar NDA seat sharing: NDA में सीटों का बंटवारा, बीजेपी और जदयू 17-16 सीटों पर, चिराग इतनी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

JP Nadda –Chirag paswan

नई दिल्ली. Bihar NDA Seat sharing: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार NDA में सीटों का बंटवारा हो गया है। बिहार में बीजेपी 17, नीतीश कुमार की जेडीयू 16, चिराग पासवान की लोजपा रामविलास को 5, उपेंद्र कुशवाहा की और जीतनराम मांझी की हम को एक-एक सीट देने पर उम्मीदवार उतार सकती है। सूत्रों के अनुसार चौंकाने वाली बात यह है कि चिराग पासवान के चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं मिली है। BJP ने डैमेज कंट्रोल करने के लिए पारस को राज्यपाल बनाने का प्रस्ताव दिया है।


सीट शेयरिंग पर बोले चिराग पासवान

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद चिराग पासवान ने बताया था कि बिहार में NDA गठबंधन के दलों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है और उचित समय आने पर इसकी सूचना दी जाएगी। चिराग पासवान ने जेपी नड्डा के साथ मुलाकात की तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा था, “एनडीए के सदस्य के रूप में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। उचित समय आने पर इसकी सूचना दी जाएगी।”

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *