India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Rajasthan loksabha election:12 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन, इन दिग्गज नेताओं ने भरा पर्चा

Election commission of India

जयपुर. Rajasthan loksabha election: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राजस्थान की 12 सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। इससे पहले मंगलवार को 31 प्रत्याशियों ने 40 नामांकन पेश किए। इनमें भाजपा के 3, इंडिया गठबंधन में शामिल CPM के एक तथा BSP के 5 प्रत्याशी शामिल हैं। इन प्रत्याशियों सहित अब तक 11 लोकसभा सीटों के लिए 40 प्रत्याशियों की ओर से 50 नामांकन जमा कराए जा चुके हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को जयपुर से 8, सीकर से 5, अलवर से 4, गंगानगर, जयपुर ग्रामीण व दौसा से 3-3, भरतपुर व नागौर से 2-2 और , चूरू से एक प्रत्याशी ने अपना पर्चा दाखिल किया है। अब तक जयपुर लोकसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 10 प्रत्याशियों ने 11 नामांकन जमा करवाए हैं। वहीं करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से अब तक किसी भी प्रत्याशी का नामांकन नहीं आया है।

27 मार्च नामांकन की अंतिम तारीख

गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में 20 मार्च को पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। पहले चरण के चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 27 मार्च तक नामांकन किए जा सकते हैं, ऐसे में आज नामांकन की अंतिम तारीख है। 28 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा होगी और 30 मार्च तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे।

LOKSABHA ELECTION: विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान, भाजपा परेशान

इन सीटों पर होगी वोटिंग

पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को मतदान होगा और 4 जून को मतगणना होगी। पहले चरण में श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, नागौर, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, भरतपुर, दौसा और करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी।

अब तक इन प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

  • जयपुर ग्रामीण : नेहा सिंह गुर्जर (निर्दलीय), प्रकाश कुमार शर्मा (निर्दलीय), जितेंद्र कुमार योगी (राष्ट्रीय सवर्ण दल), दशरथ कुमार (अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया), आदित्य प्रकाश शर्मा (राइट टू रिकॉल पार्टी)
  • जयपुर : रामगोपाल शर्मा (राजस्थान राज पार्टी), अभय दास जांगिड़ (भारतीय आमजन पार्टी, विवेकानंद), हरिनारायण मीणा (निर्दलीय), डॉ. असीम वर्मा (निर्दलीय), कुलदीप सिंह (सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया), राजीव रोलीवाल (निर्दलीय), योगेश शर्मा (निर्दलीय), रामावतार सांवरिया (निर्दलीय), शशांक (राइट टू रिकॉल पार्टी)
  • सीकर : अमरचंद, (बहुजन समाज पार्टी), देवेंद्र वर्मा (उम्मीद पार्टी ऑफ इंडिया), अशोक (अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया), सुमेधानंद सरस्वती (भारतीय जनता पार्टी), अमराराम (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी), बीरबल सिंह (निर्दलीय)
  • बीकानेर : सत्यनारायण देवड़ा (निर्दलीय)
  • झुंझुनूं : दुर्गा प्रसाद मीणा (अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया)
  • दौसा : कैलाश चंद मीणा (निर्दलीय), डॉ. राम रूप मीणा (निर्दलीय), मोहनलाल (निर्दलीय), सोनू कुमार धानका (बहुजन समाज पार्टी)
  • चूरू : देवेंद्र झाझड़िया (भारतीय जनता पार्टी)
  • अलवर : महेंद्र कुमार (निर्दलीय), प्रदीप कुमार (निर्दलीय), प्रदीप कुमार (सर्व समाज पार्टी), फजल हुसैन (बहुजन समाज पार्टी), अमित गुप्ता (निर्दलीय)
  • गंगानगर : कानाराम (निर्दलीय), कुलवंत कौर (इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी), राजेंद्र कुमार (भारतीय जन सम्मान पार्टी), देवकरण नायक (बहुजन समाज पार्टी)
  • भरतपुर : अंजिला (बहुजन समाज पार्टी), पुरुषोत्तम लाल (निर्दलीय)
  • नागौर : ज्योति मिर्धा (भारतीय जनता पार्टी), डॉ. अशोक चौधरी (अभिनव राजस्थान पार्टी)

 

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *