India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Loksabha election first phase: 12 लोकसभा सीट पर 114 प्रत्याशी मैदान में, 19अप्रैल को मतदान

Loksabha election 2024

जयपुर. Loksabha election first phase: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों की तस्वीर साफ हो गई है। कुल 114 प्रत्याशी मैदान में भाग्य आजमा रहें हैं। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा एवं नाम वापसी की अंतिम तिथि के बाद जयपुर लोकसभा सीट से 13 व जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। दोनों लोकसभा सीट से कुल 28 उम्मीदवार किस्मत आजमाएंगे।

जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास, भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा, बसपा के प्रत्याशी राजेश तंवर, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप सिंह, राष्ट्रीय समता विकास पार्टी के प्रत्याशी त्रिलोक तिवारी, राष्ट्रीय सनातन पार्टी के प्रत्याशी नरेन्द्र शर्मा, इंडियन पिपुल्स ग्रीन पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप वर्मा, राइट टू रिकॉल पार्टी के प्रत्याशी शशांक सिंह आर्य, भीम ट्राइबल कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट हरिकिशन तिवारी सहित डॉ. असीम वर्मा, योगेश शर्मा, राजीव रोलीवाल व हरिनारायण मीणा बतौर निर्दलीय मैदान में हैं।

जयपुर ग्रामीण सीट, 15 प्रत्याशी के बीच होगी चुनावी जंग

जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौपड़ा, भाजपा के राव राजेन्द्र सिंह, बसपा प्रत्याशी हनुमान सहाय, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) पार्टी के प्रत्याशी अजय भट्ट, राइट टू रिकॉल पार्टी के प्रत्याशी आदित्य प्रकाश शर्मा, राष्ट्रीय सवर्ण दल पार्टी के प्रत्याशी योगी जितेन्द्र नाथ एडवोकेट, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी डॉ. दशरथ कुमार हिनूनिया, भीम ट्राइबल कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी एडवोकेट हरिकिशन तिवारी सहित डॉ. ओम सिंह मीणा, कह्न्वी बोहरा, देवहंस, नेहा सिंह गुर्जर, प्रकाश कुमार शर्मा, डॉ. रामरूप मीणा, राम सिंह कसाना बतौर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं।

12 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 114 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव

मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि शनिवार को सीकर और दौसा लोकसभा क्षेत्रों से 2-2 तथा जयपुर, अलवर और नागौर क्षेत्रों से 1-1 प्रत्याशी ने नामांकन पत्र वापस लिए। नामांकन वापसी की समय-सीमा शनिवार को ख़त्म हो जाने के बाद अब 12 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 114 प्रत्याशी चुनाव में हैं।

प्रथम चरण के लिए 19 अप्रैल को होगा मतदान

प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सीकर से 2 निर्दलीय प्रत्याशियों सतीश इंशा और शंकरलाल शर्मा, दौसा से कैलाशचन्द मीना और नरेश कुमार मीना, जयपुर से रामअवतार सांवरिया, अलवर से महेंद्र कुमार तथा नागौर से भंवर सिंह ने नामांकन वापस लिया है। प्रथम चरण के चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा और मतगणना 4 जून को होगी।

लोकसभा क्षेत्रवार प्रत्याशियों की संख्या

  • चूरू – 13
  • झुंझुनूं – 8
  • सीकर – 14
  • अलवर – 9
  • भरतपुर – 6
  • करौली-धौलपुर – 4
  • दौसा – 5
  • गंगानगर – 9
  • बीकानेर – 9
  • जयपुर ग्रामीण – 15
  • जयपुर – 13
  • नागौर- 9।
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *