India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Income tax Notice:कांग्रेस को आयकर विभाग से मिला नोटिस, मांगा 1745 करोड़ रुपये टैक्स

Congress leader Sonia Gandhi

नई दिल्ली. income tax Notice: आयकर विभाग ने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बार फिर नया नोटिस दिया है। इसमें आकलन वर्ष 2014-15 से 2016-17 तक के लिए 1,745 करोड़ रुपये के टैक्स की मांग की है। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

आयकर विभाग की ओर से कांग्रेस से अब तक कुल कुल 3,567 करोड़ रुपये के कर की मांग की जा चुकी है। ताजा नोटिस 2014-15 (663 करोड़ रुपये), 2015-16 (करीब 664 करोड़ रुपये) और 2016-17 (करीब 417 करोड़ रुपये) से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने राजनीतिक दलों को मिलने वाली कर छूट समाप्त कर दी है और पार्टी पर कर लगा दिया है।

सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसियों की ओर से छापे के दौरान कांग्रेस के कुछ नेताओं से जब्त की गई डायरियों में की गई ‘थर्ड पार्टी की एंट्रीज़’ के लिए भी कांग्रेस पर कर लगाया है। मुख्य विपक्षी दल ने शुक्रवार को कहा था कि उसे आयकर विभाग से नोटिस मिला है, जिसमें करीब 1,823 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा है।

कर अधिकारियों ने पिछले वर्षों से संबंधित कर मांग के लिए पार्टी के खातों से 135 करोड़ रुपये पहले ही निकाल लिये हैं। कांग्रेस ने 135 करोड़ रुपये की कर मांग के खिलाफ अदालत का रुख किया है। इस मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है। पार्टी इस संबंध में आयकर अपीलीय अधिकरण और हाईकोर्ट से कोई राहत पाने में विफल रही है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *