India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Jaipur international airport: जयपुर एयरपोर्ट का 1अप्रैल से बदल जाएगा शेड्यूल

Jaipur international airport photo social Media

जयपुर.Jaipur international airport: 1 अप्रेल यानि सोमवार से जयपुर एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल लग जायेगा। एयरपोर्ट पर पहला सर्दियों में और दूसरा गर्मियों में दो बार शेड्यूल बदला जाता है। नए शेड्यूल में हर साल कुछ फ्लाइट्स बंद होती है और कुछ नई जुड़ती हैं। इस बार भी समर शेड्यूल में कुछ फ्लाइट्स बंद होने वाली हैं और कुछ नई जुड़ने वाली हैं।सबसे बड़ा बदलाव अयोध्या जाने वाली फ्लाइट को लेकर सामने आया है। स्पाइस जेट ने इसे शुरू किया था, लेकिन अब वो बंद होने जा रही है। जानकारी के अनुसार स्पाइस जेट की उड़ान पिछले काफी समय से अयोध्या के लिए रद्द चल रही थी। अब स्पाइस जेट की जगह इंडिगो अयोध्या के लिए उड़ान शेड्यूल करेगा। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में मलेशिया के लिए उड़ान जल्द ही संचालित होने वाली है। इसके साथ ही आगरा और गुवाहाटी के लिए भी फ्लाइट्स बंद हो जाएंगी। इंडिगो की आगरा की इकलौती फ्लाइट कल से संचालित नहीं हो पाएगी।

नए शेड्यूल में फ्लाइट्स के समय में भी बदलाव

स्पाइस जेट भी गुवाहाटी की फ्लाइट को बंद कर रही है। उत्तराखंड के पंतनगर के लिए शुरू की हवाई सेवा भी एक अप्रैल से बंद हो जाएगी। अब इस फ्लाइट को लखनऊ रूट पर संचालित किया जाएगा। लखनऊ के लिए जयपुर से अब रोजाना 2 फ्लाइट यात्रियों को मिलेंगी। इंडिगो एयरलाइंस अयोध्या के लिए नई उड़ान का संचालन करेगा। नए शेड्यूल में फ्लाइट्स के समय में भी बदलाव किया जाएगा। जयपुर एयरपोर्ट के नए शेड्यूल के अनुसार टाइमिंग चार्ट भी जारी कर दिया है।

अब हज को लेकर भी तैयारियां शुरू

अब एयरपोर्ट प्रबंधन ने हज को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी है। जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल वन को हज यात्रा के लिए खोला जाएगा। इस बार टर्मिनल वन को हज के बाद भी शुरू रखने की योजना है। अगर आप जयपुर से हवाई यात्रा करने वाले हैं तो फ्लाइट्स के नए शेड्यूल को जरुर देख लें। उसके बाद ही कार्यक्रम तय करें।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *