India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Air force in Rajasthan: राजस्थान में 10 दिन तक गरजेंगे लड़ाकू विमान, वायुसेना का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास ‘गगन शक्ति’ शुरू

Gagan Shakti in Rajasthan

जैसलमेर. Air force in Rajasthan: भारत-पाकिस्तान की पश्चिमी सीमा पर स्थित जैसलमेर जिले की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में वायुसेना का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास शुरू हो गया है। यहां एक बार फिर वायुसेना के लड़ाकू विमानों की गर्जना और प्रहारक शक्ति देखने का अवसर मिलेगा। ये युद्धाभ्यास गगन शक्ति 10 अप्रेल तक चलेगा। युद्धाभ्यास में वायुसेना के सभी प्रमुख लड़ाकू विमान और अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर्स अपनी प्रहारक क्षमता दिखाएंगे। इसमें भारतीय थल सेना की तरफ से सहयोग किया जाएगा।

गौरतलब है कि 12 मार्च को पोकरण फायरिंग रेंज में सुरक्षा क्षेत्र में देश की आत्मनिर्भरता को भारत शक्ति अभ्यास के नाम से प्रदर्शित किया था। जिसे देखने PM नरेंद्र मोदी भी यहां पहुंचे थे। गगन शक्ति युद्धाभ्यास में भारतीय वायुसेना के करीब 10 हजार वायुसैनिकों के भाग लेने की बात सामने आई है। इस दौरान वायुसेना के सभी हवाई अड्डे सक्रिय होंगे। अभ्यास में तेजस, राफेल, सुखोई 30, जगुआर, ग्लोबमास्टर, चिनूक, अपाचे, प्रचंड सहित कई लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर्स की इस अभ्यास में भागीदारी रहेगी। इस युद्धाभ्यास को वायुसेना का सबसे बड़ा अभ्यास माना जा रहा है।

थल सेना भी देगी सहयोग

युद्धाभ्यास में वायुसेना का भारतीय थल सेना की तरफ से सहयोग दिया जा रहा है। सेना की तरफ से मोबिलाइजेशन का जिम्मा संभाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्रालय ने इस अभ्यास के तहत ऑपरेशनल रेल मोबिलाइजेशन प्लान को मंजूरी प्रदान की है। जिससे 10 हजार वायु सैनिकों व गोला-बारूद की देशभर में आवाजाही की सुविधा हो सके।

गगन शक्ति में उत्तरी व पश्चिमी मोर्चे को संयुक्त रूप से शामिल कर वायुसेना अलग-अलग हिस्सों में अभ्यास करेगी। जानकारी के अनुसार वायुसेना के लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर्स अलग-अलग शहरों में बने वायुसेना के हवाई अड्डों से उड़ान भरते हुए पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में बनाए लक्ष्यों पर निशाना साधेंगे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *