India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Ev charging stations: दिल्ली में 573 जगहों पर मिलेगी EV चार्जिंग स्टेशन की सुविधा

Ev charging stations demo photo

नई दिल्ली. Ev charging stations: EV वाहन चालकों के लिए खुशखबरी है। आने वाले समय में अपार्टमेंट, ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी, अस्पताल, कॉलेज, संस्थागत भवन, किराना स्टोर, बाजार आदि स्थानों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन (EV charging stations) आसानी से मिल जाएंगे। निगम की ओर से इस साल के आखिर तक 573 ईवी चार्जिंग स्टेशन खोले जाएंगे। इनमें से 275 स्टेशन खुल चुके हैं। इस माह के आखिर तक और 25 स्थानों पर नए स्टेशन खोले जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली में ई-चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए एमसीडी ने जो पॉलिसी बनाई है, उसके तहत हर तीन किलोमीटर की पर एक ई-चार्जिंग व बैटरी स्वैपिंग स्टेशन बनाने का फैसला किया है। एमसीडी के साथ 11 कंपनियों ने ई-चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए हाथ मिलाया है। इनमें टीसीआईएल, बेसिल, ईईएसएल, आईजीएल, बीपीसीएल, एचपीसीएल, सीईएसएल व डिम्ट्स शामिल हैं। इसके अलावा विद्युत वितरण कंपनियां जिनमें डीपीडीडीएल, बीवाईपीएल व बीआरपीएल भी शामिल हैं। कैफेटेरिया और मॉल्स के आस–पास सबसे ज्यादा चार्जिंग स्टेेशन खोले जा रहे हैं।

ईवी राजधानी बनेगी दिल्ली

एमसीडी के अलावा दिल्ली सरकार और एनडीएमसी भी ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने को लेकर काम कर रहे हैं। MCD ई-चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए अभी भी नए स्थान चिन्हित कर रही है। बंद ढलाव घरों में भी ई-चार्जिंग स्टेशन खोले जा रहे हैं। आने वाले समय में दिल्ली को भारत की इलेक्ट्रिक वाहन राजधानी के रूप में पहचान मिलेगी।

देश में बढ़ रहा ईवी का चलन

दिल्ली में करीब 80 लाख वाहन पंजीकृत हैं। इसमें आधे दोपहिया हैं। सिविक एजेंसी एक्सपर्ट्स के अनुसार दिल्ली में हर साल करीब एक लाख वाहन ईवी में बदल रहे हैं। सोसाइटियों में ईवी का चलन तेजी से बढ़ा है। इससे प्रदूषण कम होगा। दिल्ली सरकार के दिशा-निर्देशों पर निगम कार्ययोजना बनाकर काम कर रहा है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *