India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Prof. Gourav vallabh Resigns from Congress: कांग्रेस को लगा तगड़ा ‘झटका’! प्रो. गौरव वल्लभ ने दिया इस्तीफे

Prof. Gourav vallabh

जयपुर. Prof. Gourav vallabh Resigns from Congress: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं का पार्टी छोड़कर जाने का सिलसिला लगातार जारी है। गुरूवार को भी कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता रहे प्रो. गौरव वल्लभ ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे के बारे में जानकारी आज गुरुवार सुबह सोशल मीडिया पर सार्वजनिक की है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे पत्र को साझा करते हुए इस्तीफे के कारणों का खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार प्रो. गौरव वल्लभ अब तक के राजनीतिक करियर के दौरान कांग्रेस पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। लंबे समय तक राष्ट्रीय प्रवक्ता का ज़िम्मा संभाला है।

राजस्थान में इसलिए इनकी चर्चा

राजस्थान की राजनीति में प्रो. गौरव वल्लभ खासा चर्चा में हैं। दरअसल, कांग्रेस ने उन्हें वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव उदयपुर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा था। लेकिन वे चुनाव हार गए।वल्लभ को निकटतम प्रत्याशी भाजपा के ताराचंद जैन ने 32 हज़ार 771 वोटों से हराया।

Loksabha election: कांग्रेस की सूची: मुकेश धनगर होंगे मथुरा से उम्मीदवार, सीतापुर में बदला प्रत्याशी

कांग्रेस पार्टी दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही

इस्तीफे की जानकारी शेयर करते हुए प्रो. गौरव वल्लभ ने ‘X’ पोस्ट में लिखा कि ‘कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है, उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा। मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता हूं। इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।’

भावुक हूं और मन व्यथित है

प्रो. गौरव वल्लभ ने अपने इस्तीफे में लिखा, ‘भावुक हूं और मन व्यथित है। काफी कुछ कहना चाहता हूं, लिखना चाहता हूं और बताना चाहता हूं। लेकिन मेरे संस्कार ऐसा कुछ भी कहने से मना करते हैं। फिर भी मैं आज अपनी बातों को आपके समक्ष रख रहा हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि सच को छुपाना भी अपराध है। ऐसे में मैं अपराध का भागी नहीं बनना चाहता।’ उन्होंने कहा कि ‘जब मैंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी, तब मेरा मानना था कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है। यहां पर युवा और बौद्धिक लोगों के आइडिया की क़द्र होती है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में मुझे यह महसूस हुआ कि पार्टी का मौजूदा स्वरूप नए आइडिया वाले युवाओं के साथ खुद को एडजस्ट नहीं कर पाती।’

राम मंदिर का भी किया ज़िक्र…

गौरव वल्लभ ने कहा, ‘अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कांग्रेस के रुख से मैं क्षुब्ध हूं। मैं जन्म से हिंदू और कर्म से शिक्षक हूं, पार्टी के इस स्टैंड ने मुझे हमेशा असहज किया। पार्टी और गठबंधन से जुड़े कई लोग सनातन के विरोध में बोलते हैं। इन दिनों पार्टी गलत दिशा में आगे बढ़ रही है। एक ओर हम जाति आधारित जनगणना की बात करते हैं तो वहीं दूसरी ओर संपूर्ण हिंदू समाज के विरोधी नजर आ रहे हैं।’

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *