India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Explosives before PM Modi visit : पीएम मोदी की सभा से पहले विस्फोट का प्लान बना रहे थे नक्सली, 6 को दबोच लिया

PM Narendra Modi

सुकमा. Explosives before PM Modi visit: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे ही नक्सलियों की गतिविधियां तेज हो गई है। PM नरेंद्र मोदी आज बस्तर में विजय संकल्प शंखनाद महारैली में शामिल होंगे। इस दौरे को लेकर सुरक्षा बल तैनात कर जगह-जगह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जवानों ने रविवार को सुकमा जिले से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। इसके साथ ही 6 नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र अंतर्गत टोंडामरका और डब्बामरका गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी दौरान जवानों को दो जगहों पर नक्सलियों की ओर से रखे भारी मात्रा में विस्फोटक मिले। विस्फोटक की मात्रा को देख लग रहा था कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। जवानों ने मौके पर ही 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिनमें 4 नक्सली और 2 समर्थक शामिल है।

सुरक्षा बलों को बनाया निशाना

पुलिस को देखते ही 6 लोगों ने भागने की कोशिश की जिन्हें जवानों ने घेर लिया और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए नक्सलियों की पहचान कुंजम हुर्रा (24), मदवी देवा (27), पदम पांडु (26) और पोडियम लाखा (28) के रूप में की गई। ये सभी नक्सलियों के जन मिलिशिया के सदस्य हैं। साथ ही दो माओवादी समर्थक जिनकी पहचान पदम हिडमा (28) और मदवी अर्जुन (26) के रूप में की गई है।

पूछताछ के दौरान नक्सलियों ने कहा कि उनके कमांडर रोशन उर्फ भीमा ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए उन्हें विस्फोटक और अन्य सामग्री दी थी। साथ ही उनके पास से दो टिफिन बम (प्रत्येक का वजन 3 किलोग्राम), जिलेटिन की तीन छड़, दस डेटोनेटर, बिजली के तार का एक बंडल और 15 मीटर लंबा कॉर्डेक्स तार बरामद किया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *