India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

PM Modi in Assam: असम में बोले पीएम: 4 जून 400 पार,एक बार फिर मोदी सरकार

PM Narendra Modi in assam

नई दिल्ली. PM Modi in Assam: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल दमखम के साथ चुनाव प्रचार-प्रसार डट गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े दिग्गज रोजाना रोड शो और जनसभाओं को संबोधित कर रहे है। इसी कड़ी में पीएम मोदी आज बुधवार को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए असम के नलबाड़ी पहुंचे। यहां रैली में पीएम मोदी ने कहा कि 4 जून को नतीजा क्या होने जा रहा है, ये साफ दिखाई दे रहा है। इसलिए लोग कहते हैं- 4 जून, 400 पार! फिर एक बार मोदी सरकार।

कांग्रेस ने जो 60 वर्षों में नहीं किया वो मोदी ने 10 साल में कर दिखाया

रैली में PM मोदी कांग्रेस पर वार करने से नहीं चुके। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में मोदी की गारंटी चल रही है और नॉर्थ ईस्ट तो खुद ही मोदी की गारंटी का गवाह है। जिस नार्थ ईस्ट को कांग्रेस ने सिर्फ समस्याएं दी थी, उसे भाजपा ने संभावनाओं का स्रोत बना दिया। कांग्रेस ने अलगाववाद को खाद पानी दिया, मोदी ने पूर्वोत्तर को गले लगाने का काम किया। मोदी ने शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किए। जो कांग्रेस के 60 वर्षों में नहीं हुआ, वो मोदी ने 10 साल में कर दिखाया। क्योंकि मेरा लिए आपका सपना ही मेरा संकल्प है।”

‘मोदी की गारंटी’ यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी

जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में मोदी आपके बीच एक उम्मीद लेकर आया था। 2019 में मोदी जब आया एक विश्वास लेकर आया और 2024 में जब मोदी असम की धरती पर आया है तब मोदी गारंटी लेकर आया है। ‘मोदी की गारंटी’ यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी।

कांग्रेस ने खोले भ्रष्टाचार और लूट के दरवाजे

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सियासी फायदे के लिए इन क्षेत्रों को अपने पंजे में फंसा कर रखा था। कांग्रेस के पंजे ने नॉर्थ ईस्ट को इसलिए जकड़ कर रखा था ताकि उनके लिए भ्रष्टाचार और लूट के दरवाजे खुले रहें। अब ये पंजा खुल गया है तो असम में सबका साथ, सबका विकास का मंत्र लागू हुआ है।

असम आज केवल दूसरे राज्यों की बराबरी नहीं कर रहा, बल्कि विकास के नए रिकॉर्ड बना रहा है। जिस असम में सड़के नहीं होती थी, वहां 10 साल में 2,500 किलोमीटर नेशनल हाईवे बने हैं, आज देश का सबसे बड़ा ब्रिज भूपेन हजारिका सेतु असम में है, आज देश का सबसे लंबा बोगीबील ब्रिज असम में है, अब गुवाहाटी में असम का अपना एम्स खुल चुका है। असम के पांच जिलों में कैंसर अस्पताल खोलने की योजना में भी तेजी से काम किया जा रहा है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *