India News24

indianews24
Search
Close this search box.

Follow Us:

Rajasthan News: मोबाइल एप आधारित ‘अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम’ लागू, दर्ज कराई उपस्थिति

attendence manegment system

जयपुर.Rajasthan News: जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक त्वरित गति से पहुंचाने एवं सुशासन के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कार्यस्थल पर समय की पाबंदी सुनिश्चित करने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग द्वारा RajSSO-AMS (Attendance Management System) प्रणाली के माध्यम से बुधवार से उपस्थिति दर्ज करने की शुरुआत की है। अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम के पहले दिन जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के 4 हजार 863 एवं भूजल विभाग के 573 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उपस्थित दर्ज की है।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने बताया कि अधिकारियों एवं कार्मिकों की उपस्थिति को डिजीटल माध्यम से दर्ज किये जाने हेतु सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा Mobile App विकसित कर इसका संचालन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत Geo Fencing तकनीकी के माध्यम से कार्यालय एवं कार्यस्थल परिसर के दायरे में मोबाईल एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने का प्रावधान किया है। मोबाईल एप Android Play Store एवं Apple App Store से डाउनलोड किया जा सकता है।

इस आधुनिकतम उपस्थित प्रणाली के संचालन के लिए स्टेट लेवल के माध्यम से जिला स्तरीय कार्यालयों की एसएसओ आईडी को Latitute and Longitude (अक्षांश एवं देशांतर) के साथ मैप किया गया है।

शासन सचिव ने बताया कि जिला कार्यालयों के द्वारा अधीन कार्यालयों को मैप किया गया है। कार्यालयाध्यक्ष द्वारा अपने अधीन कार्यरत अधिकारियों एवं कार्मिकों को ऐप पर मैप किया जाता है, इसके पश्चात कार्मिकों द्वारा जियो फैंस एरिया में मोबाइल एप के माध्यम से प्रतिदिन उपस्थित की जाती है। जिओ फैंस तकनीक में ऑफिस की जीपीएस लोकेशन पर पहुंचने पर ही सही “मार्क इन” किया जा सकता है, कार्य समय समाप्त होने के पश्चात इसमें “मार्क आउट” का भी ऑप्शन है । बाहर टूर पर होने पर “आउट ऑफ ऑफिस” और छुट्टी पर होने पर “ऑन लीव” भी मार्क करने की सुविधा है।

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *